- Redmi 10A के 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये रखी गई है
- इसे चारकोल ब्लैक, सी ब्लू और स्लेट ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
- फोटोग्राफी के लिए इसके बैक में 13MP का कैमरा दिया गया है
Redmi 10A Launch: Redmi 10A को भारत में बुधवार को लॉन्च किया गया। ये Xiaomi का लेटेस्ट अफोर्डेबल स्मार्टफोन है। इसे Redmi 9A के अपग्रेड के तौर पर उतारा गया है। कंपनी ने नए स्मार्टफोन के लिए 'देश का स्मार्टफोन' टैगलाइन इस्तेमाल किया है। यानी कंपनी के इसे मास प्रोडक्ट के तौर पर प्रेजेंट कर रही है। Redmi 10A का मुकाबला भारतीय बाजार में Tecno Pova Neo, Realme C11 (2021) और Samsung Galaxy M02 से रहेगा।
Redmi 10A के 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये और 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये रखी गई है। ग्राहक नए फोन को शाओमी की वेबसाइट और ऑफिशियल स्टोर्स से 26 अप्रैल से खरीद पाएंगे। इसे चारकोल ब्लैक, सी ब्लू और स्लेट ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Wordle 305 Today Answer April 20: यहां जानें 20 अप्रैल के लिए आंसर और हिंट
Redmi 10A के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड बेस्ड MIUI 12.5 पर चलता है और इसमें 6.53-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G25 प्रोसेसर मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए इसके बैक में 13MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 5 और GPS/ A-GPS का सपोर्ट दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के रियर में दिया गया है। Redmi 10A की बैटरी 5,000mAh की है और इसमें 10W चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
Vivo के 50MP कैमरा वाले ये दो स्मार्टफोन्स अब हुए सस्ते, जानें नई कीमतें
आज के इवेंट में सरप्राइज के तौर पर Redmi 10 Power को भी लॉन्च किया गया। इसमें Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर, 6000mAh की बैटरी और 8GB तक रैम दिया गया है। इसकी कीमत 14,999 रुपये रखी गई है।