- Redmi Note 10S के एक नए 8GB + 128GB वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है
- ये MediaTek Helio G95 प्रोसेसर और क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आता है
- इस फोन को भारत में इस साल में मई में लॉन्च किया गया था
Redmi Note 10S के एक नए 8GB + 128GB वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये नया वेरिएंट पहले से मौजूद 6GB + 64GB और 6GB + 128GB वेरिएंट के साथ उपलब्ध होगा। इस फोन को भारत में इस साल में मई में लॉन्च किया गया था। ये MediaTek Helio G95 प्रोसेसर और क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आता है।
Redmi Note 10S के नए 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये रखी गई है। कंपनी ने इस नए वेरिएंट के बारे में जानकारी ट्विटर पर दी है। ग्राहक इसे शाओमी की वेबसाइट, ऐमेजॉन इंडिया और मी होम स्टोर्स से खरीद पाएंगे. इसकी पहली सेल 3 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से होगी। ग्राहकों को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।
आपको बता दें Redmi Note 10S के 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। ये फोन डीप सी ब्लू, फ्रॉस्ट वाइट, कॉस्मिक और शैडो ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है.
Redmi Note 10S के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5 पर चलता है और इसमें 1,100 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.43-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है।
Redmi Note 10S में 6GB LPDDR4X रैम, 128GB तक स्टोरेज और Mail-G76 MC4 GPU के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G95 प्रोसेसर मौजूद है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। इस फोन में सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा मौजूद है।