- Redmi Note 11 series की लॉन्चिंग कर दी गई है
- इन चारों फोन्स के रियर में ग्लास डिजाइन दिया गया है
- Redmi Note 11S को भारत में 9 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा
Redmi Note 11 series की लॉन्चिंग कर दी गई है। इस सीरीज के तहत Redmi Note 11, Note 11S, Note 11 Pro 4G और Note 11 Pro 5G को ग्लोबली लॉन्च किया गया है। इनके स्पेसिफिकेशन्स चाइनीज मॉडल्स से थोड़े अलग भी हैं। इस लाइनअप को पिछले साल लॉन्च हुए Redmi Note 10 series के अपग्रेड के तौर पर लाया गया है। इन चारों फोन्स के रियर में ग्लास डिजाइन दिया गया है। इन नए फोन्स मे से Redmi Note 11S को भारत में 9 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।
Redmi Note 11 Pro 5G की शुरुआती कीमत $329 (लगभग 24,700 रुपये), Redmi Note 11 Pro 4G की शुरुआती कीमत $299 (लगभग 22,400 रुपये), Redmi Note 11S की शुरुआती कीमत $249 (लगभग 18,700 रुपये) और Redmi Note 11 की शुरुआती कीमत $179 (लगभग 13,400 रुपये) रखी गई है।
बाप रे! 200MP कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है Motorola, जानें डिटेल
Redmi Note 11 specifications
इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेस रेट के साथ 6.43-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, 50MP + 8MP + 2MP + 2MP रियर कैमरा सेटअप, एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 13, 13MP सेल्फी कैमरा, 5,000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Redmi Note 11S specifications
इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Helio G96 प्रोसेसर, 108MP + 8MP + 2MP + 2MP रियर कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा, 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
कर्व्ड HD डिस्प्ले और BP ट्रैकर के साथ ये नई वॉच लॉन्च, कीमत 2,999 रुपये
Redmi Note 11 Pro 4G/5G specifications
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Helio G96 (4G)/ Qualcomm Snapdragon 695 (5G) प्रोसेसर, 108MP + 8MP + 2MP (5G)/ 108MP + 8MP + 2MP + 2MP (4G) क्वॉड रियर कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा, 5,000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।