- इस वॉच को सिंगल चार्ज में 10 दिन तक चलाया जा सकता है
- कनेक्टिविटी के लिए यहां Bluetooth v5 का सपोर्ट दिया गया है
- Redmi Watch 2 Lite की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है
Redmi Watch 2 Lite को भारत में Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ 5G के साथ लॉन्च किया गया। इस नई स्मार्टवॉच में इनबिल्ट GPS, 24 Hour हार्ट रेट मॉनिटरिंग और 10 दिन की बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर भी मौजूद है।
Redmi Watch 2 Lite की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है। इसे आइवरी, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ग्राहक इसे 15 मार्च से अमेजन, शाओमी की वेबसाइट, रिलायंस डिजिटल और रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे। इस वॉच की सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
Flipkart सेल 12 मार्च से: Motorola के इन फोन्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
Redmi Watch 2 Lite के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टवॉच में 450 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 1.55-इंच (320x360 पिक्सल) TFT डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120 से ज्यादा वॉच फेस और 100 वर्कआउट मोड्स भी मौजूद हैं। ये स्मार्टवॉच 50 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंट है।
Redmi Watch 2 Lite इन बिल्ट GPS ट्रैंकिग दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में ब्लड ऑक्सीजन सेंसर और 24 Hour हार्ट रेट मॉनिटरिंग का भी सपोर्ट मौजूद है। इन सबके साथ ही इसमें स्लीप, स्ट्रेस और मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकर भी दिया गया है।
108MP प्राइमरी कैमरे के साथ Redmi के दो नए फोन हुए भारत में लॉन्च, कीमत 17,999 रुपये से शुरू
कंपनी के दावे के मुताबिक इस वॉच को सिंगल चार्ज में 10 दिन तक चलाया जा सकता है। इस वॉच में 262mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए यहां Bluetooth v5 का सपोर्ट दिया गया है। इन सबके अलावा वॉच में म्यूजिक कंट्रोल, वेदर, मैसेज नोटिफिकेशन्स, इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन्स और फाइंड माय फोन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।