- इस ऑफर का फायदा ग्राहकों को HDFC बैंक कार्ड्स के साथ मिलेगा
- भारत में अभी Fold3 5G की शुरुआती कीमत 1,49,999 रुपये है
- वहीं, Flip3 5G की बिक्री 84,55700 रुपये में होती है
साउथ कोरियन टेक दिग्गज सैमसंग ने अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन्स के लिए नए 24 मंथ 'नो कॉस्ट EMI' ऑफर की घोषणा की है। कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि पहली बार ऐसा ऑफर Galaxy Z Fold 3 5G, Galaxy Z Flip 3 5G और Galaxy S22 series पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस ऑफर का फायदा ग्राहकों को HDFC बैंक कार्ड्स के साथ मिलेगा। इसके लिए ग्राहकों को देशभर के सैमसंग रिटेल आउटलेट्स पर जाना होगा। 24 मंथ नो-कॉस्ट EMI ऑफर के तहत Galaxy S22+ और Galaxy S22 के लिए EMI की शुरुआत कीमत 3,042 रुपये रखी गई है। वहीं, Galaxy S22 Ultra के लिए EMI की शुरुआती कीमत 4,584 रुपये है।
ब्लूटूथ कॉलिंग और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर के साथ Maxima की नई वॉच लॉन्च, कीमत 3 हजार से कम
इसके अलावा ग्राहक 24 मंथ नो-कॉस्ट EMI का फायदा सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स- Galaxy Z Fold3 5G और Galaxy Flip3 5G पर भी उठा सकते हैं। भारत में अभी Fold3 5G की शुरुआती कीमत 1,49,999 रुपये है। वहीं, Flip3 5G की बिक्री 84,55700 रुपये में होती है।
WhatsApp में ग्रुप वॉयस कॉल्स के लिए आए नए फीचर्स, जानें इनके बारे में
इसी तरह Samsung Galaxy S22 5G की शुरुआती कीमत 84,706 रुपये और Samsung Galaxy S22 Plus 5G की शुरुआती कीमत 96,706 रुपये है। वहीं, Galaxy S22 Ultra की शुरुआती कीमत 1,09,999 रुपये है।