- Samsung भारत में Galaxy M13 के दो वेरिएंट्स- 4G और 5G को पेश करेगा
- इन डिवाइसेज को भारत में 14 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा
- Galaxy M13 5G की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 5,000mAh की बैटरी मिलेगी
Samsung ने भारत में अपने दो नए Galaxy M-series स्मार्टफोन्स के लॉन्च की घोषणा कर दी है। ये फोन्स Samsung Galaxy M13 और Galaxy M13 5G हैं। ग्राहक लॉन्च के बाद इन फोन्स को अमेजन से खरीद पाएंगे। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इनके कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी बताए गए हैं।
Samsung भारत में Galaxy M13 के दो वेरिएंट्स- 4G और 5G को पेश करेगा। इन डिवाइसेज को भारत में 14 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। अमेजन इंडिया के मुताबिक Galaxy M13 4G और 5G में 12GB तक रैम मिलेगा। हालांकि, ये रैम रैम प्लस की मदद से मिलेगा। दरअसल, ये वर्चुअल रैम होता है।
Airtel के चार नए प्रीपेड प्लान हुए पेश, कीमत 109 रुपये से शुरू
Galaxy M13 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद होगा। फिलहाल कंपनी ने कैमरा सेंसर्स की जानकारी नहीं दी है। इस डिवाइस में 6,000mAh की बैटरी भी होगी। साथ में 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने बताया नहीं है कि चार्जर बॉक्स में होगा या नहीं।
वहीं, Galaxy M13 5G की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। साथ ही यहां 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। इस फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप भी होगा।
अगर घर को सस्ते में बनाना चाहते हैं Smart, तो खरीद लें ये 5 प्रोडक्ट्स
दोनों ही डिवाइसेज में डिस्प्ले में वाटर-ड्रॉप नॉच होगा। सैमसंग ने ये भी बताया है कि Galaxy M13 5G में 11 5G बैंड्स होंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 5G वेरिएंट में Dimensity 700 प्रोसेसर और 4G वेरिएंट में Exynos 850 प्रोसेसर मिलेगा।