- Samsung Galaxy S20 FE 5G को 55,999 रुपये में लॉन्च किया गया था
- इस पर 15,999 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है
- इसमें 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है
Samsung Galaxy S20 FE 5G को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के वक्त इस फोन की कीमत 55,999 रुपये रखी गई थी। हालांकि, अब इस स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट के साथ ही इस फोन पर बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है, जिससे फोन को बेहद ही कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। ये फोन Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर के साथ आता है।
Samsung Galaxy S20 FE 5G के सिंगल 8GB + 128GB वेरिएंट को 55,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब इस पर 15,999 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में इस फोन को अब सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट से 40,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं कंपनी की वेबसाइट पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट HDFC बैंक कार्ड्स के साथ दिया जा रहा है। ऐसे में फोन की प्रभावी कीमत 38,000 रुपये हो जाएगी।
हादसों से बचाएगा Google Maps का स्पीड लिमिट वॉर्निंग फीचर, ऐसे करें ऑन
Samsung Galaxy S20 FE 5G के स्पेसिफेशन्स
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर AMOLED इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है। डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस ये फोन IP68 सर्टिफाइड है। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर मौजूद है।
7,999 रुपये के इस फोन के फीचर्स जानकर खरीदने को हो जाएंगे मजबूर!
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 12MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 8MP का एक टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32MP कैमरा मौजूद है। इस फोन की बैटरी 4,500mAh की है और यहां 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।