नई दिल्ली: सैमंसग ने अपनी गैलेक्सी एस 20 सीरीज लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने पिछली बार की तरह ही तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। सैमसंग ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन - गैलेक्सी एस20, गैलेक्सी एस20 प्लस और गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा लॉन्च किए हैं। तीन ही स्मार्टफोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, ज5, बेहतर कैमरा सेटअप, बड़ी बैटरी और नए डिजाइन के साथ आते हैं। गैलेक्सी एस 20 अल्ट्रा इस सीरीज में का सबसे एडवांस स्मार्टफोन है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा, 40 मेगापिक्सल का कैमरा और 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।
Samsung Galaxy S20, Galaxy S20 Plus , Galaxy S20 Ultra price
सैमसंग गैलेक्सी एस 20 सीरीज 6 मार्च से उपलब्ध होगी। इस सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत 999.99 डॉलर (लगभग 71,300 रुपये) से 1,599.99 डॉलर (लगभग 1,14,100 रुपये) है। गैलेक्सी एस20 5जी स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 999 डॉलर से शुरू है, जबकि गैलेक्सी एस 20 प्लस 5जी की कीमत 1,199 डॉलर से शुरू है। वहीं गैलेक्सी एस 20 अल्ट्रा 5जी की कीमत 1,399 (लगभग 99,800 रुपये) से शुरू है।
Samsung Galaxy S20 Specification
- डिस्प्ले - 6.2 इंच का इनफिनिटी ओ डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट
- प्रोसेसर- सैमसंग Exynos 990 या क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर (क्षेत्र के हिसाब से अलग अलग प्रोसेसर मिलेगा)
- रैम- 8 जीबी या 12 जीबी
- स्टोरेज- 128 जीबी
- बैटरी- 4000 एमएएच, 25 वॉट फास्ट चार्जिंग, फास्ट वायरलेस चार्जिंग, रियवर्स वायरलेस चार्जिंग
- कैमरा- ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (12 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल + 64 मेगापिक्सल) , 10 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
- अन्य फीचर- अल्ट्रा सोनिक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एंड्रॉयड 10, वाईफाई 6, 5जी, एनएफसी, आदि।
Samsung Galaxy S20 Plus Specification
- डिस्प्ले - 6.7 इंच का इनफिनिटी ओ डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट
- प्रोसेसर- सैमसंग Exynos 990 या क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर (क्षेत्र के हिसाब से अलग अलग प्रोसेसर मिलेगा)
- रैम- 8 जीबी या 12 जीबी
- स्टोरेज- 128 जीबी, 256 जीबी
- बैटरी- 4500 एमएएच, 25 वॉट फास्ट चार्जिंग, फास्ट वायरलेस चार्जिंग, रियवर्स वायरलेस चार्जिंग
- कैमरा- क्वॉड रियर कैमरा सेटअप (12 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल + 64 मेगापिक्सल + डेप्थ सेंसर) , 10 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
- अन्य फीचर- अल्ट्रा सोनिक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एंड्रॉयड 10, वाईफाई 6, 5जी, एनएफसी, आदि।
Samsung Galaxy S20 Ultra specifications
- डिस्प्ले - 6.9 इंच का इनफिनिटी ओ डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट
- प्रोसेसर- सैमसंग Exynos 990 या क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर (क्षेत्र के हिसाब से अलग अलग प्रोसेसर मिलेगा)
- रैम- 12 जीबी या 16 जीबी
- स्टोरेज- 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी
- बैटरी- 5000 एमएएच, 45 वॉट फास्ट चार्जिंग, फास्ट वायरलेस चार्जिंग, रियवर्स वायरलेस चार्जिंग
- कैमरा- क्वॉड रियर कैमरा सेटअप (108 मेगापिक्सल + 48 मेगापिक्सल + वाइड एगल + डेप्थ सेंसर) , 40 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
- अन्य फीचर- अल्ट्रा सोनिक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एंड्रॉयड 10, वाईफाई 6, 5जी, एनएफसी, आदि।