- इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 120Hz AMOLED डिस्प्ले दिया गया है
- इस फोन को ग्रेफाइट, लैवेंडर, ऑलिव और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
- इसकी बिक्री दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में 11 जनवरी से शुरू की जाएगी
Samsung Galaxy S21 FE 5G को आखिरकार काफी दिनों तक चर्चा में रहने के बाद लॉन्च कर दिया गया है। ये रेगुलर Galaxy S21 का ट्विक्ड वेरिएंट है और इसे Galaxy S20 FE के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 120Hz AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
Samsung UK वेबसाइट पर लिस्टिंग के मुताबिक, Samsung Galaxy S21 FE 5G के 128GB वेरिएंट की कीमत GBP 699 (लगभग 70,200 रुपये) और 256GB वेरिएंट की कीमत EUR 749 (लगभग 75,200 रुपये) रखी गई है। इस फोन को ग्रेफाइट, लैवेंडर, ऑलिव और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में 11 जनवरी से शुरू की जाएगी। फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर जानकारी नहीं दी गई है।
धांसू ऑफर! BSNL अपने इस प्रीपेड प्लान के साथ दे रहा है 90 दिन की फ्री वैलिडिटी, ऑफर केवल 15 तक
Samsung Galaxy S21 FE 5G के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.4-इंच फुल-HD+ डायनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 8GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है। अलग-अलग मार्केट में Snapdragon 888 या Exynos 2100 दिए जाने की उम्मीद है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 12MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 8MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है।
Realme के इस फोन के बदले Lava फ्री में दे रहा है अपना 20 हजार का लेटेस्ट 5G हैंडसेट, ऑफर 7 Jan तक
कनेक्टिविटी के लिए यहां 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, NFC और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन की बैटरी 4,500mAh की है और यहां 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।