- Samsung ने साल 2022 के पहले Galaxy Unpacked event के दौरान कई नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया
- Tab S8, Tab S8+ और Tab S8 Ultra को पेश किया गया
- Galaxy S22 Ultra को लॉन्च किया गया
Samsung ने साल 2022 के पहले Galaxy Unpacked event के दौरान कई नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया। इस इवेंट का आयोजन 9 फरवरी बुधवार को किया गया था। इस इवेंट में कंपनी ने Galaxy S22 सीरीज को लॉन्च किया। इस सीरीज के तहत Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra को लॉन्च किया गया। साथ ही सैमसंग ने नई Tab S8 series की भी लॉन्चिंग की। इस सीरीज के तहत Tab S8, Tab S8+ और Tab S8 Ultra को पेश किया गया।
Samsung Galaxy S22 and S22 Plus
सैमसंग ने इन दोनों फ्लैगशिप डिवाइसेज में कई नए फीचर्स ऐड किए हैं। Galaxy S22 फोन्स में पावरफुल कैमरा सेटअप दिया गया है। इनके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 10MP टेलीफोटो कैमरा और 12MP वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। दोनों में ही एडवांस्ड AI और ML प्रोसेसिंग मौजूद है। Galaxy S22 में ऑल-डे बैटरी के साथ 25W चार्जिंग सपोर्ट और Galaxy S22+ में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
Samsung Galaxy Unpacked 2022: सैमसंग के तीन नए स्मार्टफोन्स हुए लॉन्च, जानें फीचर्स
Galaxy S22 और S22+ दोनों को ही चार कलर- फैंटम ब्लैक, फैंटम वाइट, ग्रीन और पिंक गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। साथ ही दोनों ही फोन्स S सीरीज के पहले मॉडल्स हैं, जिन्हें सैमसंग के सबसे मजबूत एल्युमिनियम यानी आर्मर एल्युमिनियम के साथ बनाया गया है। Galaxy S22 की कीमत $799 (लगभग 59,900 रुपये) और Galaxy S22 Plus की कीमत $999 (लगभग 74,800 रुपये) रखी गई है।
Samsung Galaxy S22 ultra
साथ ही कंपनी ने इस बड़े इवेंट में Galaxy S22 Ultra को भी लॉन्च किया। ये कंपनी का फ्लैगशिप फोन है जो S सीरीज और Note सीरीज का कॉम्बिनेशन है। साथ ही ये S सीरीज का पहला फोन है, जिसमें बिल्ट-इन S पेन दिया गया है। इस फोन में एडवांस्ड नाइटोग्राफी और वीडियो कैपेबिलिटीज भी दी गईं हैं।
Galaxy S22 Ultra के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है। इसके रियर में 108MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 10MP के दो टेलीफोटो कैमरा दिए गए हैं। इसे भी चार कलर- फैंटम ब्लैक, फैंटम वाइट, ग्रीन और बरगंडी कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Samsung Galaxy S22 Ultra की शुरुआती कीमत $1,199 (लगभग 89,700 रुपये) रखी गई है।
Samsung Galaxy Tab S8 series
कंपनी ने इस नई सीरीज के तहत Galaxy Tab S8 and S8+ और Tab S8 Ultra टैबलेट को लॉन्च किया है। Galaxy Tab S8 Ultra अब तक का कंपनी का सबसे बड़ा टैबलेट है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 14.6-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
एक फोन कॉल और बैंक अकाउंट खाली! जानिए क्या है Vishing?
S8 ultra 6.3mm साइज के साथ काफी पतले बेजल्स भी दिए गए हैं। Galaxy Tab S8 Ultra और S8+ दोनों में पहले नया और इंप्रूव्ड S पेन दिया गया है। . Tab S8 Ultra की शुरुआती कीमत $1099 (लगभग 82,241 रुपये), Tab S8+ की शुरुआती कीमत $899 (लगभग 67,274 रुपये) और Tab S8 की शुरुआती कीमत $699 (लगभग 52,308 रुपये) रखी गई है।