- स्टूडेंट्स UniDays के साथ खुद को रजिस्टर कर सकते हैं
- Galaxy A-series स्मार्टफोन्स खरीदने पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा
- Galaxy Books और वियरेबल डिवाइसेज पर स्टूडेंट्स को 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा
Samsung ने स्टूडेंट्स के लिए अपने एनुअल 'स्टूडेंट एडवांटेज प्रोग्राम' की घोषणा की है। इस प्रोग्राम के तहत स्टूडेंट्स को कंपनी के अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। कंपनी स्टूडेंट्स को स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, टैबलेट्स, मॉनिटर्स और वियरेबल डिवाइसेज पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस प्रोग्राम के तहत ग्राहक 10 प्रतिशत तक डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।
स्टूडेंट्स ऐसे उठाएं सैमसंग प्रोडक्ट्स पर छूट का फायदा:
स्टूडेंट्स UniDays के साथ खुद को रजिस्टर कर सकते हैं या सीधे सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। डिस्काउंट का फायदा उठाने के लिए स्टूडेंट्स की यूनिवर्सिटी का सैमसंग में रजिस्टर होना जरूरी है। अल्टरनेटिवली, स्टूडेंट्स अपनी ID दिखाकर सैमसंग ऑफलाइन स्टोर्स से भी प्रोडक्ट्स डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। स्टूडेंट्स को यहां नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन और एक्सचेंज ऑफर्स का भी फायदा मिलेगा।
Amazon पर 4,300 रुपये में मिल रहा है Jio का पहला स्मार्टफोन, साथ हैं ऑफर्स
स्टूडेंट्स को Galaxy S-series फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स या 10 हजार रुपये से ऊपर के Galaxy A-series स्मार्टफोन्स खरीदने पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। Galaxy S-series के तहत एजिलिबल स्मार्टफोन्स- Galaxy S22 Ultra, Galaxy S22+, Galaxy S22, Galaxy S20 FE और Galaxy S21 FE हैं। वहीं, A Series मॉडल्स की बात करें तो Galaxy A73 5G, Galaxy A53 5G, Galaxy A33 5G, Galaxy A23 और Galaxy A13 शामिल हैं।
ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ Noise की ये दो शानदार वॉच हुईं लॉन्च, कीमत आपके बजट में!
साथ ही आपको बता दें स्टूडेंट्स को Galaxy Tab S8 और Galaxy Tab A8 पर भी 5 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। इसी तरह Galaxy Books और वियरेबल डिवाइसेज पर स्टूडेंट्स को 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। इन सबके अलावा ग्राहकों को कुछ एडिशनल ऑफर्स भी इस प्रोग्राम के तहत मिलेंगे।