- स्मार्ट अपग्रेड प्रोग्राम के तहत प्रीमियम सैमसंग टीवी खरीदते वक्त शुरुआत में केवल 70 प्रतिशत पैसा देना होगा
- बाकी बचा हुआ 30 प्रतिशत पैसा ग्राहकों को 12 महीने बाद देना होगा
- कंपनी ग्राहकों को बड़ी स्क्रीन वाले प्रीमियम टीवी पर अपग्रेड करने के लिए प्रीमियम ऑप्शन देना चाहती है
Samsung ने शुक्रवार को फ्लिपकार्ट की साझेदारी में 'स्मार्ट अपग्रेड प्रोग्राम' के लॉन्च की घोषणा की है। इस प्रोग्राम के तहत ग्राहक सैमसंग स्मार्टटीवी को खरीदते वक्त केवल 70 प्रतिशत पैसा देकर घर ला सकेंगे। वहीं, ग्राहकों को बचा 30 प्रतिशत पैसा 12 महीने बाद देना होगा। दरअसल, साउथ कोरियन टेक कंपनी ग्राहकों को बड़ी स्क्रीन वाले प्रीमियम टीवी पर अपग्रेड करने के लिए प्रीमियम ऑप्शन देना चाहती है। इस प्रोग्राम के तहत ग्राहक Samsung के Neo QLED, The Frame, और Crystal UHD जैसे प्रीमियम टीवी लाइनअप को खरीद पाएंगे।
फ्लिपकार्ट की साझेदारी में उतारे गए सैमसंग स्मार्ट अपग्रेड प्रोग्राम के तहत प्रीमियम सैमसंग टीवी खरीदते वक्त शुरुआत में केवल 70 प्रतिशत पैसा देना होगा। बाकी बचा हुआ 30 प्रतिशत पैसा ग्राहकों को 12 महीने बाद देना होगा। उदाहरण के तौर पर बात करें तो Samsung Crystal 4K UHD TV को 23,093 रुपये देकर खरीदा जा सकता है। वहीं, बचा हुआ 9,897 रुपये ग्राहकों को 12 महीने बाद देना होगा। इस रेंज के टीवी मॉडल्स में यूनिवर्सल गाइड, गेम मोड और PC ऑन TV जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
इस प्रीपेड प्लान में 180 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज मिलता है 3GB डेटा, कीमत 1,000 रुपये से भी कम
इसी तरह Samsung Frame 2021 Series QLED Ultra HD (4K) Smart TV के लिए ग्राहकों को शुरू में 38,493 रुपये देना होगा। वहीं, बचा हुआ 16,497 रुपये का बैलेंस अमाउंट ग्राहक 12 महीने बाद दे सकेंगे। इस रेंज के मॉडल्स में कई कस्टमाइजेशन ऑप्शन्स और कलर्ड बेजल्स मिलते हैं। साथ ही इसमें पावरफुल क्वॉलकॉम प्रोसेसर भी मिलता है।
OnePlus का ये नया स्मार्ट TV भारत में 4 जुलाई को होगा लॉन्च, आपके सोते ही खुद बंद हो जाएगा
वहीं, Neo QLED TVs के Neo QLED 8K रेंज की बात करें तो इसे इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। इन मॉडल्स में स्मार्ट होम डिवाइसेज को कंट्रोल करने के लिए इन-बिल्ट IoT हब मिलता है। इनमें लैग फ्री गेमिंग के लिए Motion Xcelerator Turbo Pro टेक्नोलॉजी भी मिलती है। इनमें सैमसंग टीवी प्लस सर्विस के तहत 45 फ्री इंडियन और ग्लोबल टीवी चैनल्स भी मिलते हैं।