लाइव टीवी

Samsung भारत में लॉन्च कर रही है Galaxy Z Fold 5G , Flip3 5G स्मार्टफोन, कीमत 84999 रुपए से शुरू

Samsung to launch Galaxy Z Fold 5G, Flip3 5G smartphones in India on 10 September 
Updated Aug 16, 2021 | 17:25 IST

फेमस टैक्नोलॉजी कंपनी सैमसंग Samsung Galaxy Z Fold 3 5G और Galaxy Z Flip 3 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। 

Loading ...
Samsung to launch Galaxy Z Fold 5G, Flip3 5G smartphones in India on 10 September Samsung to launch Galaxy Z Fold 5G, Flip3 5G smartphones in India on 10 September 
सैमसंग का नया स्मार्टफोन
मुख्य बातें
  • सैमसंग 5जी स्मार्टफोन ला रही है।
  • 10 सितंबर को भारतीय बाजार में उपलब्ध हो जाएगी।
  • इन स्मार्टफोन की कीमत 84,999 रुपए से शुरू होगी।

नई दिल्ली : फेमस टैक्नोलॉजी कंपनी सैमसंग (Samsung) ने सोमवार (16 अगस्त) को कहा कि भारत में उसके अल्ट्रा-प्रीमियम गैलेक्सी जेड फोल्ड3 5जी (Galaxy Z Fold 3 5G) और गैलेक्सी जेड फ्लिप3 5जी स्मार्टफोन (Galaxy Z Flip 3 5G Smartphone) 10 सिंतबर को लॉन्च करेगी। इसकी बिक्री भी इसी दिन से शुरू होगी। इन स्मार्टफोन की कीमत 84,999 रुपए से शुरू होगी।

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि भारत में उपभोक्ता Galaxy Z Fold 3 5G और Galaxy Z Flip 3 5G को सैमसंग डॉट कॉम और प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर 24 अगस्त से 9 सितंबर, 2021 तक बुक कर सकते हैं। बिक्री 10 सितंबर, 2021 से शुरू होगी।

Samsung​ Galaxy Z Fold 3 5G स्मार्टफोन दो वर्जन हैं- 

  1. 12 जीबी रैम और 256 जीबी मेमोरी, जिसकी कीमत 1,49,999 रुपए होगा।
  2. 12 जीएम रैम और 512 जीबी मेमोरी, जिसकी कीमत 1,57,999 रुपए होगा। 
     

Samsung Galaxy Z Flip 3 5G स्मार्टफोन 

  1. 128 जीबी वर्जन की कीमत 84,999 रुपए होगी। 
  2. 256 जीबी मॉडल 88,999 रुपए होगी। 

प्रीमियम स्मार्टफोन कैटेगरी में एपल की प्रतिद्वंदी कंपनी सैमसंग ने पिछले हफ्ते अपने गैलेक्सी अनपैक्ड कार्यक्रम में दो हाई-एंड फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया था।