- इस फोन की बैटरी 5,000mAh की है
- इसमें MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर मौजूद है
- इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है
Tecno Camon 19 Pro 5G को भारत में बुधवार को लॉन्च किया गया और आज से इसकी बिक्री शुरू कर दी गई है। कंपनी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में इंडस्ट्री-फर्स्ट कस्टम डिजाइंड 64MP RGBW+ (G+P) सेंसर दिया गया है। साथ ही डार्क और शेकी कंडिशन में शार्प तस्वीरें क्लिक करने के लिए इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और हाइब्रिड इमेज स्टेबिलाइजेशन का सपोर्ट मौजूद है। अपनी खास फीचर्स की वजह से ये फोन मिड-रेंज सेगमेंट में पॉपुलर कंपनियों से मुकाबला करेगा।
कीमत
Tecno Camon Pro 5G की कीमत 21,999 रुपये सिंगल 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए रखी गई है। ग्राहक इसे रिटेल स्टोर्स आज यानी 12 अगस्त से रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। इसे ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
अपने Android स्मार्टफोन को बिना टच किए ऐसे करें कंट्रोल, बस चेहरा दिखाकर हो जाएगा काम
Tecno Camon 19 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड HiOS 8.6 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच फुल-HD+ (1,080x2,460 पिक्सल) LTPS डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB LPDDR4x रैम के साथ MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर मौजूद है। इसमें वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है। इससे रैम को 13GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 64MP का है। साथ ही यहां दो 2MP कैमरे भी दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है।
BSNL का इंडिपेंडेंस डे स्पेशल ऑफर! महज 275 रुपये में पाएं 75 दिन तक अनलिमिटेड डेटा
Tecno Camon 19 Pro 5G की इंटरनल मेमोरी 128GB UFS 2.2 की है। इसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें डुअल-बैंड Wi-Fi, 5G (12 बैंड सपोर्ट), 4G LTE, OTG, NFC, ब्लूटूथ v5.0 और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है। इस फोन की बैटरी 5,000mAh की है और इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।