- ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड HiOS 7.6 पर चलता है
- इस स्मार्टफोन में 4GB LPDDR4x रैम के साथ MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है
- सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है
Tecno Spark 8P को भारत में गुरुवार को लॉन्च किया गया। ये एक बजट स्मार्टफोन है। इसमें वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 5,000mAh की है। साथ ही यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है। इसे चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Tecno Spark 8P की कीमत सिंगल 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को रिटेल स्टोर्स से ब्लू, पर्पल, गोल्ड और सियान कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।
मॉडरेट इंटरनेट यूजर्स के लिए काफी मस्त है 599 रुपये वाला ये ब्रॉडबैंड प्लान
Tecno Spark 8P के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड HiOS 7.6 पर चलता है और इसमें 401ppi के साथ 6.6-इंच फुल-HD+ (1,080x2,408 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4GB LPDDR4x रैम के साथ MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। इसके रैम को मेमोरी फ्यूजन फीचर के जरिए 7GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए ग्राहकों को यहां डुअल LED फ्लैश भी मिलेगा।
OnePlus के इस 50-इंच 4K TV की आज है पहली सेल, कीमत 33 हजार से कम, जानें फीचर्स
Tecno Spark 8P की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। ये फोन स्प्लैश रेसिस्टेंस के लिए IPX2 सर्टिफाइड है। साथ ही इसमें DTS सराउंड साउंड के साथ स्पीकर्स भी दिए गए हैं।