- इस महीने के अंत तक 5G सेवाएं हो सकती हैं शुरू
- 5G के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी खत्म हो चुकी है
- शुरू में 5G सेवाएं चुनिंदा शहरों में उपलब्ध हो सकती हैं
5G Network In India: भारत में 5G सेवाएं जल्द ही शुरू हो सकती हैं। टॉप तीन टेलीकॉम कंपनियां यानी Jio, Airtel और Vi इस स्पेस में सबसे बड़े प्लेयर्स हैं। मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस जियो सबसे बड़ी खरीदार थी। जियो ने 88,078 करोड़ रुपये की बोली के साथ स्पेक्ट्रम का समापन किया था। Jio के बाद सुनील मित्तल के स्वामित्व वाली कंपनी भारती एयरटेल ने 43,084 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम खरीदा। वहीं, Vodafone Idea (Vi) ने 18,799 करोड़ रुपये खर्च किए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जियो और एयरटेल इस महीने के अंत तक अपनी 5G सेवाएं शुरू कर सकती हैं। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि 5G सेवाएं इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती हैं। यानी कुलमिलाकर 5G सर्विसेज में अब ज्यादा समय नहीं बचा है।
अगर करते हैं iPhone या iPad यूज... तो तुरंत करें अपडेट, सरकार ने जारी किया अलर्ट
ऐसे में क्या आपका स्मार्टफोन 5G नेटवर्क को एक्सपीरिएंस करने के लिए तैयार है। अगर आप ये चेक करना चाहते हैं कि आपके फोन में 5G का सपोर्ट है या नहीं। तो आप चिंता ना करें हम यहां इसका तरीका आपको बताने जा रहे हैं। इसके लिए आपको 5G फोन की जरूरत होगी।
ऐसे करें चेक:
- सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में सेटिंग्स ऐप लॉन्च करें।
- इसके बाद सेटिंग्स ऑप्शन के अंदर Wi-Fi and Network ऑप्शन पर टैप करें। (आप चाहें तो सर्च बार से सर्च भी कर सकते हैं)
- इसके बाद आपको सिम एंड नेटवर्क ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- इसके बाद यहां प्रीफर्ड नेटवर्क टाइप ऑप्शन यहां दिखाई देगा।
- अगर आपकी डिवाइस में 5G का सपोर्ट होगा तो यहां 2G/3G/4G/5G नजर आएगा।
- ऐसे में आप जान पाएंगे कि आपके फोन में 5G है या नहीं।