- आप पासवर्ड रिसेट करने का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं
- इतने सारे प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करने की वजह से सभी का पासवर्ड याद रखना भी मुश्किल हो जाता है
- ऐसे में आप Google Chrome की मदद ले सकते हैं
आजकल लोग Gmail, Instagram, Facebook और Twitter जैसे ढेरों प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं। इतने सारे प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करने की वजह से सभी का पासवर्ड याद रखना भी मुश्किल हो जाता है। साथ ही आजकल ज्यादातर प्लेटफॉर्म्स आसान पासवर्ड्स को एक्सेप्ट भी नहीं करते। ऐसे में लोगों को मुश्किल पासवर्ड्स का इस्तेमाल करना होता है। इसलिए परेशानी और बढ़ जाती है।
हालांकि, अगर आप भी किसी दिन ऐसी ही स्थिति में फंस जाएं जहां आप अपने किसी अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हों और अकाउंट लॉक हो। तो आप पासवर्ड रिसेट करने का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं। हालांकि, ये प्रक्रिया थोड़ी मुश्किल होती है। ऐसे में आप Google Chrome की मदद ले सकते हैं। क्रोम एक सेटिंग्स ऑफर करता है। इसमें वो आपके सभी ID और पासवर्ड्स को सेव करके रखता है। ये सेटिंग Autofill है। हालांकि, आपको ध्यान रहे कि इसके लिए आपको पहले ID और पासवर्ड को ब्राउजर में सेव करना होगा। आइए जानते हैं इस फीचर को इस्तेमाल करने का तरीका।
Xiaomi का 108MP कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर वाला ये फोन हुआ अब सस्ता
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन या डेस्कटॉप पर क्रोम ब्राउजर को ओपन करना होगा।
- इसके बाद वेबसाइट के राइट कॉर्नर पर जाना होगा।
- यहां पर आपको सेटिंग्स ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर आपको क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको स्क्रीन के लेफ्ट कॉर्नर पर दिखाई दे रहे Autofill ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- इसके बाद आपको फर्स्ट ऑप्शन पासवर्ड पर क्लिक करना होगा।
11-इंच डिस्प्ले और चार स्पीकर्स के साथ Realme का नया टैबलेट हुआ लॉन्च, कीमत करीब 15,000 रुपये
- यहां आपको क्रोम में स्टोर किए गए सभी अकाउंट पासवर्ड नजर आ जाएंगे।
- फिर आपको पासवर्ड देखने के लिए केवल पासवर्ड विजिबिलिटी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।