लाइव टीवी

20 देशों में तेजी से फैल रहा है ये नया वायरस, आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स को कर सकता है कंट्रोल

Updated Feb 26, 2022 | 18:23 IST

एक नया मैलवेयर खोजा गया है आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स को अपने कंट्रोल में कर सकता है और 20 देशों में फैल रहा है। चेक पॉइंट रिसर्च (CPR) के साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक Electron Bot नाम का एक मैलवेयर माइक्रोसॉफ्ट स्टोर के जरिए PCs पर फैल रहा है।

Loading ...
Photo Credit- iStock
मुख्य बातें
  • इलेक्ट्रॉन बॉट मैलवेयर PC में तब जाता है जब कोई यूजर मैलवेयर से इंफेक्टेड गेम या ऐप को डाउनलोड करता है
  • ये मैलवेयर विक्टिम के सोशल मीडिया अकाउंट्स का इस्तेमाल YouTube और साउंडक्लाउड अकाउंट्स को प्रमोट करने के लिए करता है
  • इलेक्ट्रॉन बॉट मैलवेयर ने दुनियाभर में 5,000 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया है

एक नया मैलवेयर खोजा गया है आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स को अपने कंट्रोल में कर सकता है और 20 देशों में फैल रहा है। चेक पॉइंट रिसर्च (CPR) के साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक Electron Bot नाम का एक मैलवेयर माइक्रोसॉफ्ट स्टोर के जरिए PCs पर फैल रहा है। 

रिपोर्ट में बताया गया है कि माइक्रोसॉफ्ट के प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे खतरनाक ऐप्स और गेम्स मौजूद हैं जो इस मैलवेयर से लोडेड हैं। इस रिपोर्ट में विशेष तौर पर ये बताया गया है कि ये नया मैलवेयर गुप्त रूप से Temple Run और Subway Surfer जैसे पॉपुलर गेम्स में पाया गया है। 

क्या है FM WhatsApp? क्या इसे इस्तेमाल करना सुरक्षित है?

Electron Bot मैलवेयर काम कैसे करता है? 

इलेक्ट्रॉन बॉट मैलवेयर PC में तब जाता है जब कोई यूजर मैलवेयर से इंफेक्टेड गेम या ऐप को डाउनलोड करता है। एक बार डाउनलोड हो जाने के बाद ये ऐप या गेम PC को भी मैलवेयर से इंफेक्ट कर देता है। एक बार PC में जाने के बाद मैलवेयर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) पॉइजनिंग शुरू कर देता है। 

जिन्हें नहीं मालूम हम बता दें SEO पॉइजनिंग एक तरह का अटैक मेथड है। जहां साइबर क्रिमिनल्स सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का यूज कर  Keywords से पैक्ड खतरनाक वेबसाइट्स के लिए सर्च रिजल्ट को बूस्ट करते हैं। ये मैलवेयर प्रमोशन रन करने के लिए आपको सोशल मीडिया अकाउंट को सीज़ भी कर देता है। 

CPR के मुताबिक इस मैलवेयर को पब्लिक क्लाउड स्टोरेज, mediafire.com पर बुल्गारिया से अपलोड किया गया था। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि ये मैलवेयर कैंपेन एक बल्गेरियाई रेसलर और सॉसर प्लेयर का है। ये मैलवेयर विक्टिम के सोशल मीडिया अकाउंट्स का इस्तेमाल YouTube और साउंडक्लाउड अकाउंट्स को प्रमोट करने के लिए करता है। 

Asus का कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन भारत में 28 फरवरी को होगा लॉन्च, जानें डिटेल

इलेक्ट्रॉन बॉट मैलवेयर ने दुनियाभर में 5,000 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया है। आपको बता दें एक बार इस वायरस से PC के इंफेक्ट होने के बाद अटैकर्स रिस्क को हायर मोड पर भी ले जा सकते हैं।