Twitter New Feature: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वविटर (Twitter) अपने यूजर्स के लिए जल्द ही एक नए फीचर लेकर आ सकता है। इसके जरिए लोग एक ट्वीट से सीधे मेसेज (DM) भेज सकेंगे। फिलहाल इसका परीक्षण किया जा रहा है।
जानें कंपनी ने क्या कहा
ट्विटर को लगता है कि इस फीचर से आपकी टाइमलाइन से बातचीत शुरू करना आसान हो जाएगा। इस संदर्भ में माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने कहा कि, 'जब आप किसी ट्वीट के लेखक को सीधे जवाब देना चाहते हैं, तो हम बातचीत शुरू करने के लिए उन्हें आपकी टाइमलाइन से डीएम बनाना आसान बना रहे हैं।'
ट्वीट्स पर डीएम आइकन का परीक्षण जोड़ा गया
कंपनी ने बताया, 'अब आईओएस पर आप में से कुछ के साथ ट्वीट्स पर डीएम आइकन का परीक्षण जोड़ा गया है।' हालांकि, परीक्षण ने सिविल सेवकों और सार्वजनिक सुरक्षा विशेषज्ञों को सतर्क कर दिया है।
उत्पीड़न के प्रति और अधिक संवेदनशील हो सकते हैं यूजर्स- न्यूयॉर्क के सार्वजनिक रक्षक
हालांकि न्यूयॉर्क शहर के सार्वजनिक रक्षक एलिजा ऑरलिन्स के अनुसार, अपने डीएम को एक शॉर्टकट की पेशकश करने से उपयोगकर्ता उत्पीड़न के प्रति और भी अधिक संवेदनशील हो सकते हैं। उन्होंने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी कि, 'कृपया ऐसा न करें। डीएम को उत्पीड़न पर वापस भेजने के लिए किसी के प्रोफाइल पर जाने का एक अतिरिक्त कदम।'
उन्होंने कहा, 'कम से कम हमें एक सुरक्षा सुविधा दें, ताकि हमारे ट्वीट पर इसकी अनुमति न दी जा सके।' ट्विटर के मुताबिक, प्रयोग किसी के डीएम की मौजूदा सेटिंग में बदलाव नहीं कर रहा है। ट्विटर के प्रवक्ता ने द वर्ज को बताया कि, 'हम हमेशा ट्विटर पर लोगों के लिए डीएम को अधिक सुलभ और मूल्यवान बनाने के तरीके तलाश रहे हैं और वे हमेशा नियंत्रण में रहेंगे। कोई भी अपने डीएम को अपनी सेटिंग्स में बंद करने की क्षमता रखता है।'
(इनपुट एजेंसी- आईएएनएस)