- Vi के 499 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को रोज 2GB डेटा और 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी
- इसी तरह 1,066 रुपये वाले प्लान की बात करें तो ग्राहकों को इसमें रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और रोज 100SMS मिलेंगे
- कंपनी 601 रुपये का भी प्लान ऑफर करती है
Vi (Vodafone Idea) ने दो नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। इन प्लान्स में Disney+ Hotstar का एक्सेस ग्राहकों को मिलेगा। ये प्लान्स 499 रुपये और 1,066 रुपये वाले हैं। इन्हें IPL के फैन्स के लिए खासतौर पर उतारा गया है। इन दोनों नए प्लान्स में एक साल का Disney+ Hotstar mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन ग्राहकों को मिलेगा। IPL 2022 के मैच Disney+ Hotstar के जरिए देखे जा सकते हैं।
सबसे पहले Vi के 499 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को रोज 2GB डेटा और 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। साथ ही इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और रोज 100SMS भी ग्राहकों को मिलेंगे। इस प्लान में ग्राहकों को एक साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
शानदार डिस्प्ले वाला ये है Poco का भारत में नया फोन, कीमत 20 हजार से कम
इसी तरह 1,066 रुपये वाले प्लान की बात करें तो ग्राहकों को इसमें रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और रोज 100SMS मिलेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। साथ ही इसमें एक साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
साथ ही आपको बता दें कंपनी 601 रुपये का भी प्लान ऑफर करती है। इसमें ग्राहकों को रोज 3GB डेटा, 28 दिन की वैलिडिटी और 16GB एडिशनल डेटा दिया जाता है। इसके अलावा कंपनी अपने 901 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 3GB डेटा, 70 दिन की वैलिडिटी और 48GB एडिशनल डेटा देती है।
बड़ी बैटरी के साथ Infinix का नया फोन लॉन्च, कीमत करीब 10,700 रुपये
ग्राहकों को कंपनी 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले 3,099 रुपये वाले प्लान का भी ऑप्शन देती है। इस प्लान में 1.5GB डेटा ग्राहकों को ऑफर किया जाता है। इन तीनों ही प्लान्स में एक साल के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100SMS भी दिए जाते हैं।