- लॉकडाउन में काम से लोगों का एकदूसरे से मिलना भी बंद है।
- लॉकडाउन की परिस्थिति में लोग घर में काफी बोर हो रहे हैं।
- ऐसे में आप चाहें को वीडियो चैट के जरिए अपने दोस्तों के साथ बात कर सकते हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में न फैले इसके लिए देशभर में 21 दिनों तक लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन की परिस्थिति में लोग घर में ही अपना वक्त बिता रहे हैं। सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार लोगों को सोशल डिस्टेंस और खुद को आइसोलेट करने करने की सलाह दी गई है। ऐसी परिस्थिति में लोग घर से ही काम कर रहे हैं। वहीं लोगों के मुताबिक घर में रहने की वजह से वह काफी बोर होते हैं, ऐसे में दोस्तों से बात करने के लिए उन्हें वीडियो कॉल करते हैं।
वीडियो कॉल में आप अपने कई दोस्तों को एक साथ जोड़ सकते हैं। वीडियो कॉल के जरिए परिवार, दोस्तों या सहकर्मियों से संपर्क कर सकते हैं। वहीं अगर आपके पास आईफोन या आईपैड है, तो आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ आसानी से जुड़ सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहे तो एक साथ लगभग 32 लोगों के साथ एक ग्रुप वीडियो चैट कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले यह सुनिश्चित करें कि आप आईफोन सिक्स एस, आईपैड प्रो और या फिर और लेटेस्ट मॉडल इस्तेमाल करते हो।
अगर आप आईफोन का पुराना मॉडल इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप कॉल से कनेक्ट करने में सक्षम हो सकते हैं, लेकिन केवल ऑडियो क्षमता के जरिए। ग्रुप फेसटाइम कई तरह की विशेषताओं के साथ आता है जहां हम कॉल करते समय फिल्टर, मेमोजी, एनिमोजी और अन्य विशेष प्रभाव भी जोड़ सकते हैं।
इस तरह करें आईफोन और आईपैड पर 32 लोगों के साथ वीडियो चैट
फेसटाइम ऐप के जरिए
- सबसे पहले सेटिंग में जाएं और सुनिश्चित करें कि फेसटाइम ऑन है।
- फेसटाइम को ओपन करें और टॉप-राइट हैंड कॉर्नर पर ऐड बटन पर क्लिक करें।
- अब आप उन कॉन्टेक्ट, फोन नंबर या ईमेल का नाम दर्ज कर सकते हैं जिन्हें आप ग्रुप वीडियो कॉल में चाहते हैं।
- अब आपको दो ऑप्शन दिखेगा, ऑडियो या वीडियो।
- वीडियो ऑप्शन पर क्लिक करें और अब आप वीडियो में 32 लोगों को जोड़ सकते हैं।
IMessages का इस्तेमाल करें
- उस ग्रूप को खोलें, जिसके साथ आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं।
- ग्रुप कन्वर्सेशन के टॉप पर कॉन्टेक्ट पर टैप करें।
- फेसटाइम ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आप अपना वीडियो कॉल शुरू कर सकते हैं और 32 लोगों को जोड़ सकते हैं।