- ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Funtouch OS 12 पर चलता है
- सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसके फ्रंट में 44MP सेल्फी कैमरा मौजूद है
- इसकी बैटरी 4,050mAh की है
Vivo V23e 5G को भारत में सोमवार को लॉन्च किया गया। इस स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वीवो ने इस नए स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया है। भारत में इस फोन का मुकाबला Xiaomi 11i 5G, Lava Agni 5G और Realme 9 Pro+ 5G जैसे फोन्स से है।
Vivo V23e 5G के सिंगल 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 25,990 रुपये (MRP Rs. 28,990) रखी गई है। इसे मिडनाइट ब्लू और सनशाइन गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री देश में शुरू कर दी गई है। ग्राहक इस नए स्मार्टफोन को वीवो इंडिया ई-स्टोर और लीडिंग रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन्स पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा।
अपने Android फोन में ऐसे रिकॉर्ड करें WhatsApp वॉयस कॉल्स, जानें तरीका
Vivo V23e 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Funtouch OS 12 पर चलता है और इसमें 6.44-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसके फ्रंट में 44MP सेल्फी कैमरा मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
7,499 रुपये में पहली बार भारत में लॉन्च हुआ ऐसे दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन!
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.1, GPS/ A-GPS और एक USB टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसकी बैटरी 4,050mAh की है और यहां 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।