लाइव टीवी

दिखने में काफी स्टाइलिश है Vivo का ये स्मार्टफोन, कीमत 13 हजार से भी कम

Updated Sep 23, 2022 | 10:19 IST

Vivo ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी और 13MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

Loading ...
Vivo Y16 (Photo- Vivo)
मुख्य बातें
  • इसे गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
  • ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Funtouch OS 12 पर चलता है
  • इसमें MediaTek Helio P35 प्रोसेसर मौजूद है

Vivo Y16 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन है। इसमें 4G कनेक्टिविटी दी गई है। इसे MediaTek Helio P35 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है। वीवो का ये फोन Moto G52, Redmi Note 10S और Samsung Galaxy F22 से मुकाबला करेगा।

कीमत 

महेश टेलीकॉम के मुताबिक Vivo Y16 की भारत में शुरुआती कीमत 12,499 रुपये रखी गई है। इसे गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस फोन में 4GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज दिया गया है। 

Portable Washing Machine: आधी कीमत में खरीदें पोर्टेबल वॉशिंग मशीन, बैग में भरकर कहीं भी ले जाएं

Vivo Y16 के स्पेसिफिकेशन्स 

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Funtouch OS 12 पर चलता है और इसमें HD+ (720x1,600 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ 6.51-इंच IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें MediaTek Helio P35 प्रोसेसर मौजूद है। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5MP कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है। इससे 18 घंटे तक वीडियो देखे जा सकते हैं। फोन में 10W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है। 

Confirm Train Ticket: दिवाली में घर जाने के लिए मिलेगा कंफर्म ट्रेन टिकट, ये ऐप करें डाउनलोड

Vivo Y16 8.19mm थिन है और इसका वजन 183 ग्राम है। इसमें ग्लास जैसे टेक्स्चर के साथ फिंगरप्रिंट और स्क्रैच रेसिस्टेंट रियर पैनल भी दिया गया है। ये एक 4G फोन है।