- Vivo Y21 के बेस 4GB + 64GB वेरिएंट को 13,990 रुपये में लॉन्च किया गया था
- Vivo Y21e की लॉन्चिंग इस साल जनवरी में की गई थी
- Vivo Y21 को भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया था
Vivo Y21 और Y21e की कीमत भारत में 500 रुपये तक घटा दी गई है। ये जानकारी एक रिपोर्ट के हवाले से मिली है। दोनों ही वीवो फोन्स में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। Vivo Y21 को भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया था और दो स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया गया था। वहीं, Vivo Y21e की लॉन्चिंग इस साल जनवरी में की गई थी। Y21e Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर और Vivo Y21 MediaTek Helio P35 प्रोसेसर के साथ आता है।
Vivo Y21 के बेस 4GB + 64GB वेरिएंट को 13,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब इसकी कीमत 13,499 रुपये हो गई है। हालांकि, फोन के 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये अभी भी 15,490 रुपये में ही उपलब्ध है। वहीं, Vivo Y21e को 12,990 रुपये में लॉन्च किया गया था और अब इसकी कीमत 12,499 रुपये हो गई है। कीमत में कटौती की जानकारी महेश टेलीकॉम के हवाले से मिली है। फिलहाल नई कीमतें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर नजर नहीं आ रही हैं।
ब्लड ऑक्सीजन सेंसर के साथ Crossbeats की नई स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, कीमत 2 हजार से कम
Vivo Y21 के स्पेसिफिकेशन्स
ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Funtouch OS 11.1, 6.51-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P35 प्रोसेसर, 13MP प्राइमरी कैमरा, 8MP सेल्फी कैमरा, 128GB स्टोरेज, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
iQOO के लेटेस्ट 5G फोन को Amazon से 12,999 रुपये में ऐसे खरीदें, जानें डील
Vivo Y21e के स्पेसिफिकेशन्स
ये फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Funtouch OS 12, 6.51-इंच HD+ डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर, 13MP प्राइमरी कैमरा, 8MP सेल्फी कैमरा 64GB स्टोरेज, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है।