- यह ऑफर भारत के सभी हिस्सों के लिए उपलब्ध हैं
- यह ऑफर वोडाफोन के साथ-साथ आइडिया यूजर्स के लिए भी है
- वोडाफोन ने प्री-पेड कनेक्शन में 5 जीबी तक का अतिरिक्त डाटा वाला प्लान दिया है
टेलीकॉम आपरेटर वोडाफोन आइडिया अब सेलेक्टेड प्रीपेड प्लांस पर 5 जीबी तक अतिरिक्त डाटा दे रहे हैं। यह नए वेब/ऐप के एक्सक्लूसिव ऑफर का हिस्सा है और ऐसे कुल 5 प्लांस हैं, जिस पर अतिरिक्त डाटा मिल रहा है। जो प्लान वेब/ऐप एक्सक्लूसिव ऑफर में शामिल हैं, वो इस प्रकार हैं- 149 रुपए, 219 रुपए, 249 रुपए, 399 रुपए और 599 रुपए। अतिरिक्त डाटा उन्हीं रिचार्ज पर लागू होगा, जो वेबसाइट्स या फिर वोडाफोन और आइडिया की आधिकारिक ऐप से किया गया होगा।
यह ऑफर वोडाफोन और आइडिया की आधिकारिक वेबसाइट्स पर भी जारी हो चुके हैं। 149 रुपये का प्रीपेड प्लान 2GB अतिरिक्त डेटा के साथ 1GB अतिरिक्त डेटा लाता है जो प्लान के साथ पेश किया जाता है। इसका मतलब है कि यूजर्स को प्लान के साथ कुल 3 जीबी डाटा मिलेगा। 149 रुपए के प्लान में असीमित कॉल, वोडाफोन प्ले सबस्क्रिप्शन, जी5 सबस्क्रिप्शन और 28 दिनों की वैधता उपलब्ध है।
वोडाफोन आइडिया के 219 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में रोजाना 1 जीबी डाटा बेनिफिट मिलने के साथ 2 जीबी अतिरिक्त डाटा मिलेगा। जब 1 जीबी की सीमा समाप्त हो जाए तो 2 जीबी का डाटा खर्च किया जा सकता है। 219 रुपए के प्लान में असीमित कॉल, रोजाना के 100 एसएमएस, वोडाफोन प्ले और जी5 सबस्क्रिप्शन मिल रहा है।
249 रुपए के वोडाफोन आइडिया प्लान में रोजाना डेढ़ जीबी डाटा के अलावा 5 जीबी तक अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इस प्लान में असीमित कॉल, 100 एसएमएस प्रति दिन, वोडाफोन प्ले सबस्क्रिप्शन और जी5 सबस्क्रिप्शन 28 दिनों की वैधता के साथ उपलब्ध है। 399 रुपए के प्लान में कुछ अतिरिक्त डाटा के साथ यही बेनिफिट्स हैं, लेकिन वैधता 56 दिनों की है। 599 रुपए के प्रीपेड प्लान में भी इसी प्रकार के फायदे हैं, जो 249 रुपए के रिचार्ज के साथ हैं, लेकिन इसकी वैधता 84 दिनों की है।
वोडाफोन आइडिया के सभी ऑफर्स पूरे देश में उपलब्ध हैं। यही प्लान और अतिरिक्त डाटा बेनिफिट देशभर के आइडिया सबस्क्राइबर्स के लिए भी उपलब्ध हैं।