- WhatsApp ने पिछले साल डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर को पेश किया था
- डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर किसी चैट से 7 दिन बाद ऑटोमैटिकली मैसेज को हटा देता था
- अब कंपनी ने इस फीचर के लिए दो नए टाइम लिमिट ऐड किए हैं
WhatsApp ने पिछले साल डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर को पेश किया था और अब कंपनी यूजर्स को डिसअपीयरिंग मैसेज के लिए टाइम लिमिट 90 दिन तक बढ़ाने की सुविधा दे रही है। साथ ही कंपनी अब सभी नए चैट्स के लिए बाय डिफॉल्ट डिसअपीयरिंग मैसेज को ऑन करने का ऑप्शन भी यूजर्स को दे रही है।
अब तक डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर किसी चैट से 7 दिन बाद ऑटोमैटिकली मैसेज को हटा देता था। इसके लिए चैट में ऑटोमैटिकली डिलीट ऑल मैसेज को ऑन करना होता है। अब कंपनी ने इस फीचर के लिए दो नए टाइम लिमिट ऐड किए हैं। पहला 24 घंटे वाला है और दूसरा 90 दिनों वाला। साथ ही पुराना 7 दिन वाला ऑप्शन भी यूजर्स को मिलना जारी रहेगा।
साथ ही वॉट्सऐप यूजर्स को अब सभी नए चैट्स के लिए बाय डिफॉल्ट डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर को इनेबल करने का भी ऑप्शन मिलेगा। ऐसा करने से सभी नए वन-टू-वन चैट्स सेलेक्ट किए गए टाइम ड्यूरेशन में डिसअपीयर होना शुरू हो जाएंगे. इसके लिए यूजर्स को प्राइवेसी सेटिंग्स में जाना होगा और ‘Default Message Timer’ सेलेक्ट करना होगा।
ऐसे इनेबल करें disappearing messages:
- WhatsApp chat ओपन करें।
- इसके बाद कॉन्टैक्ट के नेम पर टैप करें।
- इसके बाद डिसअपीयरिंग मैसेज पर टैप करें. प्रॉम्प्ट नजर आने पर Continue’ पर टैप करें।
- इसके बाद आखिर में 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन की टाइम लिमिट तय करें।
- यहीं आकर इसे ऑफ भी किया जा सकता है।
कंपनी ने बताया है कि उसने इस फीचर को वॉट्सऐप ग्रुप्स के लिए भी ऑन करने का ऑप्शन ऐड किया है।