- व्हाट्सएप पर डार्क मोड फीचर बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
- इस फीचर की मदद से व्हाट्सएप थीम को डार्क या लाइट में बदलाव जा सकता है। साथ ही इसमें सिस्टम डिफॉल्ट का विकल्प भी मौजूद है।
- ये फीचर अभी सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। जल्द ही ये सभी यूजर्स के लिए जारी हो सकता है।
नई दिल्ली: लंबे इंताजर के बाद आखिरकार व्हाट्सएप पर डार्क मोड आ गया है। अभी तक व्हाट्सएप डार्क मोड से जुड़ी हुई लीक रिपोर्ट्स आ रही थी, लेकिन अब ये फीचर बीटा फेज में आ गया है। व्हाट्सएप डार्क मोड को थीम सलेक्शन इंटरफेस में सिर्फ 'डार्क' नाम दिया गया है। डार्क मोड ऑन करते ही पूरी यूआई डार्क ग्रीन कलर की हो जाती है।
होम स्क्रीन और सेटिंग मेन्यू का रंग भी गाढ़ा हो जाता है, लेकिन अगर आप चैटिंग की बात करतें हैं तो इसमें सिर्फ चैट बबल डार्क होता है, जबकि बैकग्राउंड अभी भी व्हाइट ही रिफ्लेक्ट हो रहा है। यूजर्स अपने इच्छा से कोई अन्य कलर भी चुन सकते हैं, जो डार्क मोड में बतौर बैकग्राउंड रिफ्लेक्ट होगा।
व्हाट्सएप का डार्क मोड बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है। WABetaInfo के मुताबिक डार्क मोड फीचर व्हाट्सएप के बीटा वर्जन 2.20.13 पर उपलब्ध होगा। आप गूगल प्ले के बीटा प्रोग्राम में हिस्सा लेकर बीटा वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप बीटा टेस्टर नहीं हैं, तो आपको व्हाट्सएप डार्क मोड फीचर का इस्तेमाल करने के लिए इंतजार करना होगा।
व्हाट्सएप में डार्क मोड को ऑन करना बेहद आसान है। इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्पेट फॉलो करने होंगे। नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप व्हाट्सएप पर डार्क मोड ऑन कर सकते हैं, जो कम रोशनी में आंखों के लिए राहत भरा होता है।
व्हाट्सएप बीटा का लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड करें और एप को ओपन करें।
एप ओपन होने के बाद आपको दाईं ओर दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करना होगा, जहां आपको सेटिंग का विकल्प नजर आएगा। सेटिंग के विकल्प पर क्लिक करें।
यहां आपको कई सारे विकल्प दिखेंगे। आपको चैट्स पर क्लिक करना होगा और इसके बाद आपको थीम के विकल्प पर जाना होगा। यहां क्लिक करते ही नई विंडो खुल जाएगी ।
यहां आपको डार्क मोड के विकल्प का चयन करना होगा। इस पर क्लिक करते ही डार्क मोड ऑन हो जाएगा।
इसके अतिरिक्त आप सिस्टम डिफॉल्ट सेटिंग पर भी क्लिक कर सकते हैं, जिसकी मदद से सिस्टम सेटिंग के मुताबिक डार्क और लाइट मोड में ऑटोमेटिक बदलाव होगा।