- व्हाट्सऐप दुनियाभर में सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है।
- इसपर मैसेज शेड्यूल करने का कोई ऑफिशियल फीचर नहीं है।
- इन तरीकों से व्हाट्सऐप पर मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं।
व्हाट्सऐप दुनियाभर में सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है, जहां लोग जब चाहे और जिससे चाहे बाते कर सकते हैं। व्हाट्सऐप के अलग-अलग ऐसे कई फीचर हैं जिसे चलाना बेहद आसान है, लेकिन अब भी इसमें मैसेज शेड्यूल करने के ऑप्शन गायब हैं। अगर आप किसी को बर्थडे विश करना चाहते हैं या फिर बीच रात में किसी को पिंग करने के बजाय एक मैसेज भेजना चाहते हैं तो मैसेज शेड्यूल करने में बहुत मदद मिलती है। वहीं व्हाट्सऐप भले ही यह ऑप्शन नहीं है लेकिन अगर चाहे तो मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं।
बता दें कि व्हाट्सऐप में मैसेज शेड्यूल करने का कोई ऑफिशियल फीचर नहीं है। हालांकि अगर आप एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते हैं तो आप थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन की सहायता से व्हाट्सएप पर मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं। वैसे तो थर्ड पार्टी के तौर पर ऐसे कई ऐप्स हैं, जिनकी मदद से मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं, लेकिन एक ही है skedit ऐप इसके लिए बेहतर ऑप्शन है।
एंड्रॉयड पर व्हाट्सऐप मैसेज ऐसे करें शेड्यूल
- इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से skedit ऐप डाउनलोड करें और उसे खोलें।
- पहले लॉन्च पर, आपको साइन अप करना होगा।
- एक बार साइन इन करने के आपको मुख्य मेनू पर व्हाट्सएप टैप करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने फोन की सर्विस को एक्सेस करने के लिए मंजूरी देनी होगी।
- अब ऐप पर वापस जाएं।
- इसके बाद जिसे मैसेज भेजना चाहते हैं उसे ऐप करें, मैसेज डालें और आखिर में समय और तारीख डालकर (जिस समय उसे मैसेज भेजना चाहते हैं)उसे शेड्यूल करें।
- आखिर आपको में 'Ask me before sending'का ऑप्शन दिखेगा, इसे ऑन कर सकते हैं। इसके बाद आपको शेड्यूल किया गया मैसेज भेजने से पहले एक नोटिफिकेशन आ जाएगा।
आईओएस फोन पर ऐसे शेड्यूल करें मैसेज
- इसके लिए सबसे पहले ऐप स्टोर पर Shortcuts ऐप को डाउनलोड करें।
- अब ऐप के अंदर, नीचे दिए गए ऑटोमेशन ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- फिर दाईं तरफ दिए प्लस आइकन पर क्लिक करें और इसके बाद 'Create Personal Automation' ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद ऑटोमेशन को रन करने के लिए समय और तारीख को चुने और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- अब 'एड एक्शन' को सेलेक्ट करें और 'text' ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद मैसेड डालें और नीचे दिए गए प्लस आइकन पर टैप करें।
- फिर व्हाट्सऐप को सेलेक्ट करें। इसके बाद लिस्ट में 'Send Message via WhatsApp'ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- अब आप जिसे भेजना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें और नेक्स्ट ऑप्शन पर जाएं।
- अंत में डिटेल्स को अच्छी तरह से चेक करें और अब Done ऑप्शन को सेलेक्ट करें।