- Xiaomi 12 Lite के बेस 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत $399 (लगभग 31,600 रुपये) रखी गई है
- इसे ब्लैक, लाइट ग्रीन और लाइट पिंक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
- डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन Android 12 बेस्ड MIUI 13 पर चलता है
Xiaomi 12 Lite को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 778G प्रोसेसर मौजूद है। इसकी बैटरी 4,300mAh की है। साथ ही यहां 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
Xiaomi 12 Lite के बेस 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत $399 (लगभग 31,600 रुपये) रखी गई है। वहीं, टॉप 8GB + 256GB ववेरिएंट कीमत $499 (लगभग 39,600 रुपये) तय की गई है। इसे ब्लैक, लाइट ग्रीन और लाइट पिंक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके लिए प्री-बुकिंग की शुरुआत कर दी गई है।
ट्रैफिक पुलिस पकड़ ले तो DigiLocker से दिखा दें लाइसेंस, जानें इसमें डॉक्यूमेंट अपलोड करने का तरीका
Xiaomi 12 Lite के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन Android 12 बेस्ड MIUI 13 पर चलता है और इसमें ऑक्टा-कोर Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 950nits पीक ब्राइटनेस , 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,400 x 1,080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.55-इंच AMOLED फुल-HD+ डिस्प्ले दिया गया है।
WhatsApp में जल्द आ सकता है ये बेहद काम का फीचर, चल रही है टेस्टिंग
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 108MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए यहां 32MP का कैमरा मौजूद है। इसकी बैटरी 4,300mAh की है और यहां 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। यहां Dolby Atmos सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं।