- Xiaomi 12 Pro की कीमत भारत में बेस 8GB रैम वेरिएंट के लिए 62,999 रुपये रखी गई है
- डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 पर चलता है
- इसकी बिक्री 2 मई को दोपहर 12 बजे से की जाएगी
Xiaomi 12 Pro को भारत में 27 अप्रैल को लॉन्च किया गया। ये शाओमी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इसका मुकाबला OnePlus 10 Pro और Samsung Galaxy S22 जैसे फोन्स से रहेगा। इस फोन में 120Hz E5 AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा और Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है।
Xiaomi 12 Pro की कीमत भारत में बेस 8GB रैम वेरिएंट के लिए 62,999 रुपये और 12GB रैम वेरिएंट के लिए 66,999 रुपये रखी गई है। इसे ब्लू, ब्लैक और ओपेरा मौवे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसकी बिक्री 2 मई को दोपहर 12 बजे से की जाएगी। ग्राहक इसे Amazon, शाओमी की वेबसाइट और मी होम स्टोर्स से खरीद पाएंगे।
Vi vs Airtel vs Jio: इन प्लान्स में रोज मिलता है 3GB डेटा, देखें लिस्ट
Xiaomi 12 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72-इंच WQHD+ (1,440x3,200 पिक्सल) E5 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में Adreno 730 GPU और 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 50MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। इसमें Xiaomi ProFocus, Portrait Night Mode, Portrait HDR और Photo Clones जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP कैमरा मौजूद है।
गजब! एंटी बैक्टीरियल बैक पैनल के साथ आया ये नया फोन, कीमत महज 7,499 रुपये
कनेक्टिविटी के लिहाज से इस फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS/ NavIC, Infrared (IR) blaster, NFC और एक USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। इसकी बैटरी 4,600mAh की है और यहां 120W सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।