लाइव टीवी

Xiaomi का पहला OLED डिस्‍प्‍ले वाला टीवी लांच, जानें इसकी कीमत और स्‍पेसिफिकेशंस

Updated Jul 03, 2020 | 10:56 IST

Xiaomi OLED display TV: शाओमी के इस टीवी में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी रोम मिलती है। टीवी में मीडियाटेक के साथ माली-जी52 एमसी1 जीपीयू दिया गया है। साउंड के लिए 65 डब्‍ल्‍यू इन बिल्‍ट स्‍पीकर दिया गया है।

Loading ...
शाओमी ओएलईडी टीवी MI Oled TV
मुख्य बातें
  • शाओमी ने पहला ओएलईडी स्‍मार्ट टीवी लांच किया है
  • शोआमी की पहली ओएलईएड टीवी मीडियाटेक चिपसेट से पावर्ड है
  • टीवी में बेहतर साउंड के लिए 65डब्‍ल्‍यू इन बिल्‍ट स्‍पीकर दिया गया है

नई दिल्‍ली: शाओमी ने अपना पहला ओएलईडी स्‍मार्ट टीवी लांच किया है। इस टीवी की कीमत 12,999 युआन यानी लगभग 1 लाख 37 हजार रुपए है। इस टीवी में 65 इंच का बड़ा डिस्‍प्‍ले दिया गया है। यह टीवी 120 Hz रिफ्रेश रेट वाले 4K पैनल के साथ आती है। शाओमी की यह पहली ओएलईडी टीवी मीडियाटेक चिपसेट से पावर्ड है। टीवी में यूजर्स को 98.8 प्रतिशत बॉडी अनुपात मिलता है ताकि उन्‍हें ज्‍यादा से ज्‍यादा स्‍क्रीन अनुभव मिल सके। इस टीवी में डॉल्‍बी डिजिटल विजन सपोर्ट दिया गया है।

शाओमी की नई टीवी में 3 जीबी के साथ 32 रोम मिलती है। टीवी में मीडियाटेक एमटीके9650 के साथ माली-जी52 एमसी1जीपीयू दिया गया है। टीवी में बेहतर साउंड आउटपुट के लिए 65 डब्‍ल्‍यू इन बिल्‍ट स्‍पीकर दिया गया है। इसमें 12.5 डब्‍ल्‍यू के बाएं और दाएं चैनल्‍स दिए गए हैं। इसके अलावा टीवी में 20 डब्‍ल्‍यू और 50 HZ के अल्‍ट्रा लो फ्रीक्‍वेंसी सब वूफर दिए गए हैं।

कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में ड्युअल बैंड वाई फाई 5 और ब्‍लूटूथ 5.0 दिया गया है। इसके अलावा टीवी में 3 एचडीएमआई पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट, एस/पीडीआईएफ, ऑप्टिकल, ईथरनेट और एंटीना दिया गया है। इसके अलावा यह टीवी 65 इंच के विशाल डिस्‍प्‍ले, ग्‍लास स्‍टैंड, आरजीबी बॉटम, मेटल रिमोट, डीसी डिमिंग, वेरिएबल रिफ्रेश रेट, ऑटोमेटिक लॉ, लेटेंसी मोट, ऑलवेज ऑन डिस्‍प्‍ले मोड व प्रोफेशनल गेमिंग मोड के साथ आता है।