लाइव टीवी

शियोमी MIUI 12 की आज ग्लोबल लॉन्च, जानिए इसमें नया क्या है, यूट्यूब पर देख सकते हैं LIVE

Updated May 19, 2020 | 11:59 IST

Xiaomi global launch today : MIUI 12 के इंडियन वर्जन को ग्लोबल लॉन्च के तुरंत बाद जारी करने की उम्मीद है क्योंकि डेवलपर्स ने भारत में अपने नए सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए बीटा टेस्टर्स की भर्ती शुरू कर दी है।

Loading ...
शियोमी MIUI 12 की लॉन्चिंग आज
मुख्य बातें
  • शियोमी अपनी नई कस्टम एंड्रॉइड स्किन MIUI 12 को लॉन्च कर रही है
  • MIUI 12 अपडेटेड डार्क मोड और हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर लाएगा
  • MIUI 12 की लॉन्चिंग यूट्यूब पर लाइव देख सकते हैं

कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनिया के अधिकांश देशों में आर्थिक गतिविधियां ठप हो गई हैं। लेकिन चीन इस वायरस से निपटकर अपने कारोबार को करीब-करीब पटरी पर ले आया है। चीनी फोन निर्माता कंपनी शियोमी ( Xiaomi) आज (19 मई) अपनी नई कस्टम एंड्रॉइड स्किन MIUI 12 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयारी कर ली है। लॉन्च आज शाम 5:30 बजे कंपनी के यूट्यूब चैनल के साथ-साथ अन्य सोशल मीडिया चैनलों पर होने वाला है।

Xiaomi के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट, मनु कुमार जैन ने लाइव स्ट्रीम और अन्य विवरणों की लिंक साझा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। ट्वीट में कहा गया है कि एक दशक की मास्टरपीस: # MIUI12 कल लॉन्च हो रही है! लिवस्ट्रीम 19 मई, 17:30 (IST) को शुरू हो रहा है। इसे यहां YouTube पर देखें:-"

MIUI 12 में ये है फीचर
आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार, MIUI 12 एक अपडेटेड डार्क मोड और हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर लाएगा, जिसमें 96 प्रतिशत के करीब एक्यूरेसी के साथ नींद ट्रैक करने की क्षमता है। इसमें नई प्राइवेसी ऑफ्शन हैं, नए लाइव वॉलपेपर, रिडिजाइन किए गए कैमरा ऐप, नए ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले थीम और भी बहुत कुछ मिलेगा। इन उपकरणों की सिस्ट, जो सॉफ्टवेयर अपडेट प्राप्त करना शुरू कर देंगे, पहले से ही कई बार लीक हो चुके हैं।

Mi 9, Mi 9 SE और Mi 9 प्रो को पहले MIUI 12 अपडेट प्राप्त करने के लिए जानकारी दी गई है, इसके बाद Mi 8, Mi CC9 Pro, Mi CC9, Mi CC9e, Mi MIX 3, Mi MIX 2S और MiIX 2 को अपडेट किया गया है।

इसके अलावा, आपको पहले फ्लैगशिप Redmi K30 सीरीज अपडेट मिलेगी। इसके बाद Redmi K20 और Redmi K20 Pro फ्लैगशिप होंगे। अन्य रेडमी मॉडल जिन्हें MIUI 12 प्राप्त करने के लिए भी रखा गया है, जिनमें Redmi 7, Redmi 7 Pro, Redmi Note 7, Redmi 8 Pro, Redmi Note 8, Redmi 8, Redmi 8A, and the Redmi 7A शामिल हैं।