लाइव टीवी

ग्रीन, ऑरेंज या रेड जोन काई भी हो, शाओमी घर-घर पहुंचाएगा अपने प्रोडक्‍ट: आपको ये जानना जरूरी

Updated May 18, 2020 | 20:32 IST

Xiaomi Products: शाओमी के कार्यकारी मुरलीकृष्‍णन बी ने ट्वीट करके जानकारी दी कि एमआई डॉट कॉम वेबसाइट आखिरकार ज्‍यादा जगहों पर प्रोडक्‍ट डिलीवर करेगा, जिसमें ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन शामिल हैं।

Loading ...
शाओमी
मुख्य बातें
  • ट्वीट में बताया गया कि एमआई 10, एमआई ट्रूली वायरलेस ईयरफोंस, एमआई बॉक्‍स और रेड एमआई नोट 9 प्रो वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्‍ध हैं
  • एमआई 10 हाल ही में लांच हुआ, जिसमें 108 मेगापिक्‍सल शूटर है, सैमसंग गैलेक्‍सी एस 20 के बाद भारत का दूसरा स्‍मार्टफोन है, जिसमें कैमरा सेंसर है

चीन की बड़ी स्‍मार्टफोन कंपनी शाओमी ने कहा है कि वो लॉकडाउन 4 के शुरू होने के बाद ज्‍यादा स्‍थानों पर अपने प्रोडक्‍ट की डिलीवरी करना शुरू करेगी। शाओमी के कार्यकारी मुरलीकृष्‍णन बी ने ट्वीअ करके जानकारी दी कि एमआई डॉट कॉम वेबसाइट ने आखिरकार ज्‍यादा स्‍थानों पर डिलीवरी करना शुरू किया, जिसमें ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन भी शामिल हैं। हालांकि, कंटेनमेंट जोन (नियंत्रण क्षेत्र) में डिलीवरी फिलहाल उपलब्‍ध नहीं है।

ट्वीट में यह भी ध्‍यान दिलाया कि हाल ही में लांच हुए एमआई 10, एमआई ट्रूली वायरलेस ईयरफोंस, एमआई बॉक्‍स और रेडमी नोट 9 प्रो एमआई वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्‍ध हैं। 

Mi 10 को हाल ही में लॉन्च किया गया था और इसमें कैमरा सेंसर की सुविधा के लिए सैमसंग गैलेक्‍सी एस20 अल्‍ट्रा के बाद भारत में दूसरा स्मार्टफोन 108-मेगापिक्सल शूटर दिया गया था। Mi 10 लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट द्वारा संचालित है और साथ ही इसमें 30W वायरलेस चार्जिंग भी है। इसमें 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है।

Mi 10 की कीमत भारतीय बाजार में 8 / 128GB वैरिएंट के लिए 49,999 रुपये और टॉप-स्पेक 8 / 256GB वैरिएंट के लिए 54,999 रुपये है।

रेडमी नोट 9 प्रो इस साल की शुरुआत में लांच हुआ था और बेस 4/64 जीबी वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं टॉप-स्‍पेक 6/128 जीबी वैरिएंट के लिए 16,999 रुपये हैं। रेडमी नोट 9 तीन कलर में उपलब्‍ध है- ओरोरा ब्‍लू, ग्‍लेशियर व्‍हाइट और इंटरस्‍टीलर ब्‍लैक।

रेडमी नोट 9 प्रो स्नैपड्रैगन 720 जी द्वारा संचालित है जिसे एड्रेनो 618 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन MIUI 11 के साथ नवीनतम एंड्रॉइड 10 पर संचालित होता है। इसके रियर में 48-मेगापिक्सल का क्वाड-कैमरा सेटअप भी मिलता है।

अन्य उत्पाद जो उपलब्ध होंगे, वे नवीनतम Mi ट्रू वायरलेस इयरफ़ोन 2 हैं जिनकी कीमत 3,999 रुपये है, और Mi बॉक्स 4K जिसकी कीमत 3,499 रुपये है।