- Xiaomi ने भारत में अपनी Valentine & Mi सेल की शुरुआत की है
- ये सेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव कर दी गई है और 15 फरवरी तक जारी रहेगी
- Redmi 9i को सेल के दौरान 1,180 रुपये की छूट के बाद 7,619 रुपये की शुरुआती कीमत पर ऑफर किया जा रहा है
Xiaomi ने भारत में अपनी Valentine & Mi सेल की शुरुआत की है। ये सेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव कर दी गई है और 15 फरवरी तक जारी रहेगी। सेल के दौरान कुछ Redmi और Mi स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इन फोन्स में Redmi 9i Sport, Redmi 9A Sport, Redmi Note 11T 5G, Redmi Note 10T 5G, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10S पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।
साथ ही Xiaomi 11T Pro 5G और Xiaomi 11i Hypercharge 5G जैसे फ्लैगशिप हैंडसेट्स पर भी भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। वेलेंटाइन डे स्पेशल इस सेल में स्मार्ट TV, लैपटॉप और समार्ट बैंड्स पर भी भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
ग्राहकों को फिर लग सकता है झटका! इस साल भी प्लान्स महंगे करने के मूड में है Airtel
सिटी कार्ड्स और क्रेडिट EMIs से परचेज करने पर ग्राहकों को 5,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा। साथ ही Kotak Mahindra बैंक कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
डील्स की बात करें तो Redmi 9i को सेल के दौरान 1,180 रुपये की छूट के बाद 7,619 रुपये की शुरुआती कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। इसी तरह Redmi 9A Sport को 7,299 रुपये की जगह 6,569 रुपये में दिया जा रहा है।
शाओमी की वेबसाइट पर Redmi Note 11T 5G को 16,999 रुपये की जगह 14,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है। सेल में Redmi Note 10T 5G को 14,999 रुपये की जगह 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही एक्सचेंज के तहत इन दोनों मॉडल्स पर ग्राहकों को 1,500 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा।
#AirtelDown: देशभर में कुछ देर के लिए पूरी तरह ठप रहीं Airtel की सेवाएं, यूजर्स को हुई दिक्कत
Redmi Note 10 Pro की बात करें तो इस स्मार्टफोन पर सेल के दौरान 1,000 रुपये की छूट गी जा रही है। ऐसे में ग्राहक 6GB + 128GB वेरिएंट को 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसी तरह Redmi Note 10S के 6GB + 128GB वेरिएंट को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 15,499 रुपये में अपना बनाया जा सकता है।
फ्लैगशिप Xiaomi 11T Pro 5G को सेल में 39,999 रुपये की जगह 34,499 रुपये में अपना बनाया जा सकता है। वहीं, ग्राहक Xiaomi 11i Hypercharge 5G को 28,999 रुपये की जगह 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं। एक्सचेंज पर एडिशनल 2,000 रुपये का डिस्काउंट भी ग्राहकों को मिलेगा। इसी तरह के कई और भी ऑफर्स ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।