- 15 अगस्त पर खूब होता है नारे बोलने का उत्साह
- अगर आपको भी है स्वतंत्रता दिवस के स्लोगन की तलाश
- तो यहां दिए शानदार हिंदी नारों का बेझिझक करें इस्तेमाल
Independence day, 15 august slogan: बीते 74 साल से भारत के लिए 15 अगस्त का दिन खास है। इसी दिन साल 1947 में देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी और इसलिए स्वराज व स्वतंत्रता के अधिकार का जश्न हर साल इसी दिन मनाया जाता है। लोगों के मन में सबसे मजबूत छवि होती है इस दिन स्कूल में लगने वाले देशभक्ति के नारों की और कई अलग अलग कार्यक्रमों में भी इस तरह के नारे लगाए जाते हैं और जोश में कई लोग घरों पर भी ऐसे नारे लगाते हैं।
अगर स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को ऐसे ही नारे या स्लोगन लगाने का आपका मन है या आप योजना बना रहे हैं और कुछ जबरदस्त देशभक्ति नारों की तलाश में हैं तो यहां दिए गए स्लोगन का इस्तेमाल बेझिझक कर सकते हैं।
15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के नारे (Independence day, 15 august Hindi slogan)
1. 'कहती भारत की आबादी,
है जान से प्यारी आजादी'
2. 'स्वतंत्रता अधूरी जिनके बिन है,
ये उन्हीं शहीदों का दिन है'
3. 'जिन वीरों पर हमको गर्व है,
स्वतंत्रता उन्हीं का पर्व है'
4. 'गांधी सुभाष और भगत सिंह,
हैं आजादी के अमर चिन्ह'
5. 'हम सब ने आज ये ठाना है,
आजादी को अमर बनाना है'
6. '26 जनवरी और 15 अगस्त,
त्योहार हमारा सबसे मस्त'
7. 'ढूंढ लो आसमां ढूंढ लो ये जमीं,
देश भारत के जैसा कहीं भी नहीं'
8. 'झेला जिन्होंने दुश्मन का प्रहार,
है देश उन्ही का कर्जदार'
9. 'इंकलाब का नारा है,
भारत देश हमारा है'
10. 'नीला केशरिया धानी सफेद,
ये रंग मिटाते सारे भेद'
11. 'सरहदों की फिजाओं में है आज भी,
मिट चुके उन शहीदों की मौजूदगी'
12. 'चाहे भगवान अल्लाह हो या रब मेरा,
जां से भी मुझको प्यारा है भारत मेरा'
13. 'पगड़ी, टोपी, धोती का वेश,
सब पहने है ये भारत देश'
14. 'भारत है हम सब का अभिमान,
है विश्व में इसका ऊंचा नाम'
15. 'है भारत से हम सबको प्यार,
स्वतंत्रता हमारा है अधिकार'
16. देश प्रेम की उग्र ज्वाला अब तक थमी नहीं है,
भारत माता में वीरों की कोई कमी नहीं है।
17. स्वतंत्रता दिवस पर हम कसम खाएंगे,
स्वतंत्र भारत को स्वच्छ बनाएंगे
18. वीरों को याद कर के आंसू बहे हज़ार,
जिनकी है देन हमको स्वतंत्रता का त्यौहार
19. इंकलाब जिंदाबाद बोल के,
दुश्मनो से भिड़ गए वो सर पे कफन ओढ़ के
आपको और आपके परिजनों को स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त की बहुत बहुत शुभकामनाएं।