कोरोना की मार दुनिया की इकॉनामी पर पड़ रही है मांग घटने से कच्चे तेल की कीमत सोमवार को शून्य डॉलर/बैरल से भी नीचे चली गई,अंतरराष्ट्रीय बजार में अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल का भाव गिर कर शून्य डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे पहुंच गया। ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है। अधिकतर देशों में लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंधों के कारण दुनिया भर में कच्चे तेल की मांग बेहद घट गई है।
व्यापारियों ने कहा कि कीमत में यह गिरावट चिंताजनक है क्योंकि मई डिलीवरी के अनुबंधों का निस्तारण सोमवार शाम तक कर दिया जाना है लेकिन कोई निवेशक तेल की वास्तविक डिलिवरी लेना नहीं चाह रहा है।
ऐसे संकट काल में भी लोग मजे लेने में पीछे नहीं हैं और लोगों ने गिरती तेल कीमतों पर मजेदार मीम्स सोशल मीडिया पर शेयर करने शुरु कर दिए हैं जिसका लोग खासा लुत्फ उठा रहे हैं-