- मिस्र में प्राचीन पिरामिड के सामने मॉडल की भड़काऊ फोटो खींचने के आरोप में फोटोग्राफर अरेस्ट
- चर्चित फैशन मॉडल सलमा अल-शिमी ने कराया पिरामिड के सामने फोटोशूट
- पुरातात्विक महत्व के इलाके में इस तरह के फोटशूट करने पर है मनाही
नई दिल्ली: मिस्त्र के हजारों साल पुराने विश्व प्रसिद्ध पिरामिड के सामने एक मॉडल द्वारा सेक्सी फोटोशूट कराने को लेकर इन दिनों हंगामा मचा हुआ है। मिस्त्र की पुलिस ने मॉडल की तस्वीरें क्लिक करने वाले फोटोग्राफर को अरेस्ट कर लिया है। पुरातात्विक स्थल पर प्राचीन ड्रेस पहने एक मॉडल-की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुई तो हंगामा मच गया। हालांकि मॉडल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तुरंत फोटो भी डिलीट कर दी थी लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मॉडल सलमा अल सिमी इन इन तस्वीरों में फिरौन स्टायल की प्राचीन ड्रेस पहने हुई थीं।
इन तस्वीरों के वायरल होते ही यह भी अफवाह उड़ी कि मॉडल को सरकार ने नियमों के उल्लंघन करने तथा प्राचीन विरासत को नुकसान पहुंचाने वाले कपड़े पहनने के आरोप में अरेस्ट कर लिया गया है
जब तक सलमा अल-शमी अपने इंस्टाग्राम से फोटो हटाती तब तक काफी देर हो चुकी थी। पुरातत्वविदों ने उनके इस फोटो शूट को भड़काऊ और अपमानजनक बताते हुए नाराजगी जताई।
मॉडल सलमा सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके लाखों की संख्या में फॉलोअर हैं। यह पहला मौका नहीं जब मिस्त्र के पिरामिडों के सामने इस तरह की फोटोग्राफी हुई हो, इससे पहले वर्ष 2018 में एक कपल ने नग्न होकर यहां फोटो खिंचवाई थी।