- दादा-दादी आपस में भिड़ गए।
- घर की लड़ाई थाने तक पहुंची।
- पुलिस वालों ने समझौता कराया।
घर की लड़ाई थाने तक पहुंची। दादा-दादी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। नौबत यहां तक पहुंच गई कि इसे निपटाने के लिए दोनों पुलिस स्टेशन पहुंच गए। पुलिसवालों ने भी सूझबूझ दिखाई। झगड़े का एफआईआर दर्ज नहीं किया। दोनों को समझाने की कोशिश की। आखिरकार दोनों में सुलह करा दिया गया। पुलिस वाले ने मिठाई मंगाई। दोनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और खुशी-खुशी साथ रहने को राजी हो गए। गोंडा पुलिस ने ट्वीट किया कि #SPGonda @IPS_SantoshM के निर्देशन में थाना कटराबाजार पुलिस पेश की मानवता की मिशाल, 75 वर्षीय बुजुर्ग दम्पत्ति को मिठाई खिलाकर आपस में कराया समझौताः-
इस खुशनुमे लम्हे का वीडियो यूपी पुलिस के सचिन कौशिक ने ट्विटर पर शेयर किया। नीचे आप भी देखें और कुछ सीख लें।
ट्विटर यूजर्स ने भी पुलिस की इस कोशिश की तारीफ की। दिनेश शुक्ला ने लिखा कि आपका बहुत बहुत आभार यूपी पुलिस आपकी सूझबूझ से आज एक परिवार बिछड़ने से बच गया। अनिल ठाकुर ने लिखा कि वाह.. वाह...बिलकुल सही स्थान पर आए और सही समझौता किए।