लाइव टीवी

जैसलमेर में अचानक धंस गई जमीन, देखते ही देखते नाले में समा गए 5 लोग, देखें वीडियो

Five people drowned in the drain due to subsidence of the ground in Jaisalmer Video Viral
Updated Apr 13, 2022 | 13:36 IST

Jaisalmer Accident Viral Video: जैसलमेर में एक दुकान के पास कुछ लोग खड़े होकर बात कर रहे थे। अचानक वहां जमीन धंस गई और पांच लोग नाले में समा गए। जिसका वीडियो वायरल हो गया है।

Loading ...
मुख्य बातें
  • जैसलमेर से चौंकाने वाला वीडियो आया सामने
  • एक दुकान के पास अचानक जमीन धंस गई
  • जमीन धंसने के कारण पांच लोग नाले में समा गए

Jaisalmer Accident Viral Video: राजस्थान के जैसलमेर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक दुकान पर अचानक जमीन धंस गई और देखते ही पांच लोग नाले में समा गए। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग काफी हैरान हैं। बताया जा रहा है कि टायर पंक्चर की दुकान पर कुछ लोग खड़े होकर आपस में बात कर रहे थे। लेकिन, लोगों को बिल्कुल ही अंदाजा नहीं था कि अगले पल उनके साथ क्या होने वाला है? जैसे ही जमीन धंसी सभी लोग घबरा गएऔर जब तक खुद को संभालते सभी लोग नाले में समा गए। इतना ही नहीं जमीन धंसने के बाद लोगों के ऊपर बाइक भी गिर पड़ी, जिसके कारण कुछ को चोटें भी लगी है। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया।