- हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है
- भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन (5 सितंबर) भारत में शिक्षक दिवस यानी टीचर्स डे के रूप में मनाया जाता है
- दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में अलग-अलग तारीख पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है
Teachers Day wishe Images and Whatsapp Messages: हर साल 5 सितंबर का दिन गुरु यानी शिक्षक को समर्पित होता है इसलिए देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन (5 सितंबर) भारत में शिक्षक दिवस यानी टीचर्स डे के रूप में मनाया जाता है।
इस दिन स्कूलों में तरह-तरह के कार्यक्रम होते हैं और बच्चे इनमें भाग लेते हैं। शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। गौर हो कि दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में अलग-अलग तारीख पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षक दिवस के मौके पर आप अपने टीचर, शिक्षक या गुरु को सम्मान के तौर पर ये मैसेज और तस्वीरें भेज सकते है।
Teachers Day Wishes in Hindi:
हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे। हैप्पी टीचर्स डे 2021
मेरे लिए आप सिर्फ एक टीचर नहीं बल्कि मेरे फ्रेंड, फिलॉसफर और गाइड हैं। शिक्षक दिवस 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं।
जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं।
पर शिक्षक सिखाता है जीना; जीवन एक सच्चा
शिक्षक दिवस 2021 की हार्दिक बधाई!
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥
आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है
शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।
जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं।
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें।
टीचर्स डे की शुभकामनाएं।
जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
मुझे अपना छात्र बनाने के लिए मैं आपका आभारी हूँ.
मुझे मेरा सर्वश्रेष्ठ देने की चुनौती देने के लिए और
मेरे अन्दर सीखने का जूनून भरने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद
टीचर्स डे 2021 की शुभकामनाएं ।