लाइव टीवी

Happy Teacher's Day 2022 Hindi Wishes: शिक्षक दिवस पर सोशल मीडिया भी हुआ गुलजार, इन मैसेज, तस्वीर से लोग दे रहे बधाई

Happy Teachers Day 2022 Wishes, images, quotes, status, messages: Social media also buzzed on Shikshak Divas, people are congratulating with these messages, pictures
Updated Sep 05, 2022 | 11:21 IST

Happy Teachers Day 2022 Wishes, images, quotes, status, messages: देश में आज शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके को लोग अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं।

Loading ...
Happy Teachers Day 2022 Wishes, images, quotes, status, messages: Social media also buzzed on Shikshak Divas, people are congratulating with these messages, picturesHappy Teachers Day 2022 Wishes, images, quotes, status, messages: Social media also buzzed on Shikshak Divas, people are congratulating with these messages, pictures
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
टीचर्स डे
मुख्य बातें
  • शिक्षक दिवस आज
  • अपने-अपने अंदाज में लोग एक-दूसरे को दे रहे बधाई
  • सोशल मीडिया पर भी लोग तस्वीर, मैसेज, कोट्स शेयर कर दे रहे बधाई

Happy Teacher's Day 2022 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: हर साल पांच सितंबर को देश में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। देश के पहले उप राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्मतिथि पर इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है। हालांकि, इंटरनेशन टीचर्स डे तो 5 अक्टूबर को मनाया जाता है। लेकिन, भारत में इस दिन को 5 सितंबर को ही सेलिब्रेट किया जाता है। टीचर्स डे पर स्कूल, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस दिन छात्र अपने टीचर्स का सम्मान करते हैं, उन्हें गिफ्ट देते हैं और बधाई देते हैं। क्योंकि, एक शिक्षक का हमारे जीवन में काफी में महत्व है। समाज में शिक्षक का रौल काफी मायने रखता है। क्योंकि, शिक्षक ही हैं जो हमे सही रास्ते पर चलना सिखाते हैं। तभी तो उन्हें मां-बाप से ऊपर का दर्जा दिया गया है।

टीचर्स डे के मौके पर लोग एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर भी माहौल गुलजार है। लोग अपने-अपने अंदाज में बधाई दे रहे हैं। कोई तस्वीर शेयर कर टीचर्स डे की बधाई दे रहा है, तो कोई कोट्स शेयर कर बधाई दे रहे है। वहीं, कोई शायरी शेयर कर रहा है। तो कोई कविताएं शेयर कर लोगों को बधाई दे रहा है। तो आइए, देखते हैं लोग किस-किस तरह टीचर्स डे की बधाई दे रहे हैं।