लाइव टीवी

अजब: देश के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के नाम की स्पेलिंग देखकर चकरा जाएगा दिमाग

indian railway
Updated Jun 25, 2022 | 18:32 IST

Indian Railway Facts: भारत के रेलवे स्टेशनों के नाम किसी शहर या गांव के नाम पर होते हैं। कई रेलवे स्टेशनों के नाम बेहद अजीब हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि देश में सबसे बड़े और छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन कौन सा है? आइए बताते हैं-

Loading ...
indian railwayindian railway
तस्वीर साभार:&nbspGoogle Play
अजीबोगरीब नाम के रेलवे स्टेशन
मुख्य बातें
  • भारत के रेलवे स्टेशनों के अजीबोगरीब फैक्ट्स
  • आंंध्र प्रदेश में है सबसे बड़ा नाम वाला रेलवे स्टेशन
  • ओडिशा में मौजूद है सबसे छोटा नाम वाला स्टेशन

Indian Railway Facts: भारतीय रेल को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है। हर वर्ग का व्यक्ति ट्रेन में सफर करता है। ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को किसी न किसी रेलवे स्टेशन पर जाना पड़ता है। देश में 8 हजार से ज्यादा रेलवे स्टेशन हैं। ज्यादातर रेलवे स्टेशनों के नाम किसी शहर या गांव के नाम पर होते हैं। कई रेलवे स्टेशनों के नाम बेहद अजीब हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि देश में सबसे बड़े और छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन कौन सा है? आइए बताते हैं-

सबसे बड़े नाम वाला रेलवे स्टेशन

देश में सबसे बड़े नाम वाला रेलवे स्टेशन आंध्रप्रदेश में है। इस रेलवे स्टेशन का नाम वेंकटनारसिम्हाराजुवरिपेटा (Venkatanarasimharajuvaripeta) है। इसकी स्पेलिंग में 28 अक्षर हैं, जबकि पूरी अंग्रेजी वर्णमाला में केवल 26 अक्षर होते हैं। ये रेलवे स्टेशन आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु बॉर्डर पर है। यहां के लोग इसके नाम के आगे श्री और जोड़ते हैं, जिसके बाद इसकी स्पेलिंग में 3 अक्षर और बढ़ जाते हैं। 

ये भी पढ़ें- अजीब सनक: नंगे शरीर पर बांधे पटाखे और लगा ली आग, जब दर्द नहीं हुआ बर्दाश्त तो लगा भागने और फिर..

सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन

वहीं, अगर देश के सबसे छोटे नाम वाले रेलवे स्टेशन की बात करें, तो ये रेलवे स्टेशन ओडिशा में बसा हुआ है और इसका नाम ईब (Ib) है। इस स्टेशन के नाम में केवल 2 ही अक्षर हैं। इस रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग काफी छोटी है। यहां काफी कम ट्रेने रुकती हैं। इसी वजह से यहां यात्रियों की भीड़-भाड़ नहीं रहती। लेकिन इसके नाम की वजह से ये स्टेशन अक्सर चर्चा में रहता है। बता दें कि ईब रेलवे स्टेशन का नाम ईब नदी के नाम पर पड़ा है। ये नदी जो महानदी की सहायक नदी है। ये नदी छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिले की पहाड़ियों से निकली है। यहां से ये नदी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले और ओड़िशा के झारसुगुड़ा जिले और सुन्दरगढ़ जिले से होते हुए हीराकुंड बांध के जलाशय में बहकर महानदी में मिल जाती है।