- भारत में 29 जून को हर साल राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस भी मनाया जाता है
- आज ही के दिन 1997 में विश्वनाथन आनंद ने जर्मनी में फ्रैंकफर्ट चेस क्लासिक टूर्नामेंट जीता था
- भारत और अमेरिका के बीच आज ही के दिन 2005 में समग्र 10 वर्षीय समझौता हुआ था
नई दिल्ली : सामाजिक-आर्थिक नियोजन और नीति तैयार करने में सांख्यिकी के महत्त्व के बारे में जन जागरुकता पैदा करने के वास्ते हमारे देश में प्रत्येक वर्ष 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद रोजाना की जिंदगी में और योजना एवं विकास की प्रक्रिया में सांख्यिकी के महत्त्व के प्रति लोगों को जागरूक करना है। यह दिन भारत के प्रख्यात सांख्यिकीविद दिवंगत प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जन्मतिथि के अवसर पर मनाया जाता है।
देश दुनिया के इतिहास में 29 जून की तारीख पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-
1613 : शेक्सिपयर का लंदन स्थित ग्लोब थियेटर आग लगने से क्षतिग्रस्त।
1757 : क्लाइव ने मुर्शीदाबाद में प्रवेश किया और मीर जाफर की बंगाल, बिहार और ओड़िशा के नवाब के तौर पर तख्तपोशी की ।
1888 : शास्त्रीय संगीत की पहली (ज्ञात) रिकॉर्डिंग की गई।
1913 : यूनान सर्बिया मोंटे नेग्रो, रोमानिया और उस्मानी शासन के साथ बुल्गाारिया का युद्ध शुरू हुआ, जो दूसरे बाल्कन युद्ध के नाम से जाना जाता है।
1932 : सोवियत संघ और चीन ने अनाक्रमण संधि पर हस्ताक्षर किए।
1974 : सशेल्स द्वीपसमूह को स्वतंत्रता मिली।
1997 : विश्वनाथन आनंद ने जर्मनी में फ्रैंकफर्ट चेस क्लासिक टूर्नामेंट जीता।
2004 : पूर्वी एशिया सम्मलेन (जकार्ता) में आसियान को प्रमुख ताकत बनाने पर सहमति।
2005 : भारत और अमेरिका में समग्र 10 वर्षीय समझौता।
2007 : सचिन तेंदुलकर ने एक दिवसीय क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे किए।
2013 : कैलिफोर्निया ने समलैंगिक विवाह पर लगी रोक हटाई।