- ASI मोहम्मद रफी के ट्रेनिंग कराने के तरीके से कई लोग खुश हैं
- ट्विटर पर लोगों ने ASI मोहम्मद रफी को अत्यधिक ऊर्जावान बताया
- वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, और लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं
नई दिल्ली: तेलंगाना में पुलिस ट्रेनिंग का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, इस ड्रिल प्रैक्टिस के दौरान असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) मोहम्मद रफी 1970 की फिल्म हमजोली का गाना 'ढल गया दिन' गुनगनाते हैं। ये गाना भी महान गायक मोहम्मद रफी ने गाया था। इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।
वीडियो को IPS अधिकारी अनिल कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, 'इस ड्रिल इंस्ट्रक्टर को सलाम'।
एएसआई मोहम्मद रफी की ड्रिल आयोजित करने की विशेष शैली वायरल हो गई और आईपीएस एसोसिएशन ने भी इसका जिक्र किया। IPS एसोसिएशन ने ट्वीट कर कहा, 'रफी द्वारा प्रशिक्षण की धुन, तेलंगाना स्टेट स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स के एएसआई मोहम्मद रफी और महान गायक के बीच नाम के अलावा और भी बहुत कुछ कॉमन है। एएसआई रफी शारीरिक अभ्यास करते हुए गाने गाकर नई भर्तियों को घर की कमी और शारीरिक दबाव से बाहर लाते हैं।'
ट्विटर पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और मोहम्मद रफी की ट्रेनिंग कराने की तारीफ कर रहे हैं।