अगरतला: दुनिया भर में करोड़ों लोग चीन से फैलकर महामारी बन चुके वायरस के चलते कई तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं लेकिन इस दौरान कई अनोखी खबरें और वीडियो भी सामने आ रहे हैं। हाल ही में उत्तर पूर्वी राज्य के एक शख्स ने सोशल डिस्टेसिंग वाली मोटर बाइक बनाई है। सामाजिक दूरी के महत्व को ध्यान में रखते हुए त्रिपुरा के एक व्यक्ति ने बाइक चलाने वाले और यात्री के बीच एक मीटर की दूरी के साथ एक मोटरसाइकिल का निर्माण किया है। अगरतला के 39 वर्षीय पार्थ साहा ने 'सोशल डिस्टेंसिंग बाइक' बनाने के लिए एक पुरानी बाइक खरीदी थी।
साहा ने भंगार की दुकान से बाइक खरीदी और उसका इंजन हटा दिया। उन्होंने फिर पुरानी बाइक के दो हिस्से कर दिए और वाहन के पहियों को जोड़ने के लिए एक मीटर से थोड़ी लंबी रोड का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, 'अब मैं अपनी आठ साल की बेटी के साथ सुरक्षित दूरी बनाए रखकर यात्रा कर सकता हूं।'
साहा को बाइक बनाने का विचार तब आया जब उन्होंने महसूस किया कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जल्दी खत्म नहीं होने वाली है। उन्होंने इसे बनाने के लिए अपने बचत के पैसों का उपयोग किया। वह प्रतिबंध हटने के बाद स्कूल खुलने पर अपनी बेटी को वाहन पर स्कूल छोड़ने की योजना बना रहे हैं।
बस में भीड़ होगी इसलिए बाइक बनाई: टीवी रिपेयर शॉप में काम करने वाले साहा ने कहा, 'मैं नहीं चाहता था कि वह स्कूल बस से जाए, क्योंकि उसमें भीड़ होगी।' यह अनोखी बाइक बैटरी पावर में चलती है और इसकी अधिकतम रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा है।
साहा ने कहा कि बैटरी को तीन घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। पूरी तरह से चार्ज होने के बाद बाइक से 80 किलोमीटर तक की यात्रा की जा सकती है। उन्होंने कहा, 'इसे एक बार चार्ज करने की लागत लगभग 10 रुपए आती है।'
वह पहले से ही सड़कों पर अपनी बाइक का परीक्षण कर चुका है और राहगीर उनके वाहन के डिजाइन को देखकर आश्चर्यचकित है।
सीएम ने भी की तारीफ: इस आविष्कार की त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने भी प्रशंसा की है। सीएम ने ट्विटर पर लिखा, 'आवश्यकता अविष्कार की जननी है! मैं COVID-19 महामारी के दौरान जागरूकता पैदा करने के लिए एक अनोखी मोटरसाइकिल बनाने के लिए त्रिपुरा के पार्थ साहा को बधाई देता हूं। इलेक्ट्रिक बाइक में दो सीटों के बीच 1 मीटर की दूरी है। उन्होंने अपनी बेटी को लॉकडाउन के बाद स्कूल ले जाने के लिए इसे डिज़ाइन किया है।'