- बुजुर्ग ने मस्त अंदाज में गाया गाना
- शास्त्रीय संगीत सुनकर गदगद हो गए लोग
- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस दुनिया में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। किसी में डांस करने का टैलेंट, तो किसी में गाना गाने का टैलेंट। कुछ टैलेंट को निखरने का मौका मिलता है, जबकि कुछ की प्रतिभा किसी कारण दबी रह जाती है। हालांकि, सोशल मीडिया के आ जाने से कई लोगों को फेमस होने का मौका मिला है। कुछ तो रातोंरात स्टार बन गए। इसी कड़ी में एक बुजुर्ग का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो शास्त्रीय संगीत गा रहे हैं। बुजुर्ग का अंदाज देखकर लोग दंग रह गए और अब उनकी तारीफ करते हुए यूजर्स थक नहीं रहे।
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बुजुर्ग में जिस अंदाज सुर छेड़े, उसका हर कोई 'दीवाना' हो गया। वीडियो में आप देख सकते हैं सड़क पर गाड़ियां लगातार गुजर रही हैं। लेकिन, बुजुर्ग सुर छेड़े हुए हैं। आलम ये है कि बड़ी शिद्दत के साथ वो गाते हैं और उनकी आवाज को सुनने के लिए काफी संख्या में लोग भी वहां खड़े हो जाते हैं। इतना ही नहीं बीच-बीच में लोग कहते हैं शाबाश आप कलाकार है। वहीं, गाना गाने के बाद वो कहते हैं पंडित मदनलाल घनश्याम। बड़ी बात ये है कि बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक उनका गायन प्रेम से सुन रहे होते हैं। देखें वीडियो...
'दादा जी' ने जीता लोगों का दिल
इस शानदार वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइड ट्विटर पर @Chopsyturvey नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ' बिना किसी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के साथ ऐसा गायन, इस टैलेंट को सैल्यूट है'। इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। जबकि, सैकड़ों लोगों ने इसे पसंद किए हैं। वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ' बस बांसुरी की कमी है'। एक अन्य यूजर ने लिखा, ' वाह! शास्त्रीय गायन और वह भी सड़क के शोर-शराबे के बीच, सुरमई।'