लाइव टीवी

VIDEO: जिसे लोग समझ रहे थे महज एक पत्ता, सच्चाई जान उड़ गए दिमाग के परखच्चे

people thought a dry leaf that turned out to be a butterfly Watch Viral Video
Updated Sep 08, 2022 | 14:59 IST

Shocking Video: सोशल मीडिया पर एक 'पत्ते' का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी सच्चाई जानकर यूजर्स दंग रह गए। इस वीडियो को देखने के बाद एक पल के आप भी जरूर झटका खा जाएंगे।

Loading ...
people thought a dry leaf that turned out to be a butterfly Watch Viral Videopeople thought a dry leaf that turned out to be a butterfly Watch Viral Video
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
वीडियो ने लोगों को कन्फ्यूज कर दिया
मुख्य बातें
  • सूखे पत्ते ने लोगों को किया कन्फ्यूज
  • जिसे पत्ता समझ रहे थे वो तितली निकली
  • 35 लाख से ज्यादा लोगों ने अब तक वीडियो देखा

Shocking Video: इस दुनिया में ऐसी-ऐसी चीजें हैं, जिनके बारे में जानकर लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं। कई बार तो सच्चाई पर यकीन तक करना मुश्किल हो जाता है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसकी सच्चाई ने लाखों लोगों को हैरान कर दिया। आलम ये है कि लोग को इस सच पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है। इतना ही नहीं इस अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और इस पर जमकर चटकारे ले रहे हैं। 

इस वीडियो (Trending Video) को देखने के बाद आप एक बात जरूर कहेंगे, 'कुदरत का करिश्मा' भी अजीब है। क्योंकि, इस वीडियो में लोगों को एक सूखा पत्ता नजर आ रहा था। लेकिन, कुछ समय बाद ऐसी सच्चाई सामने आई है, जिसपर किसी को यकीन नहीं हो रहा था। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं जमीन पर एक सूखा पत्ता गिरा पड़ा है। पहले तो सबकुछ सामान्य लगता है। कुछ सेकेंड बाद एक शख्स पत्ते को हटाने की कोशिश करता है, फिर कुछ ऐसा होता है जिसने लोगों को चौंका दिया। क्योंकि, वो पत्ता नहीं बल्कि एक तितली थी, जिसे ऑरेंज ओकलीफ कहते हैं। आप भी देखें वीडियो...

ये भी पढ़ें -  Video: राष्ट्रपति जी दे रहे थे भाषण...साइकिल से पहुंचा 'सुपरमैन', फिर जो हुआ उस पर यकीन करना मुश्किल

वीडियो ने लोगों को किया कन्फ्यूज

वीडियो (Shocking Video) देखकर यकीनन आपका दिमाग भी चकरा गया होगा। सोच रहे होंगे कि आखिर ये माजरा है भाई। दिखन में सूखा पत्ता तितली कैसे बन गई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। ट्विटर पर इस वीडियो को '@Rainmaker1973' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को 35 लाख से ज्यादा लोग अब तक देख चुके हैं। जबकि, 50 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किए हैं। वहीं, आठ हजार से ज्यादा लोगों ने इसे रिट्वीट किए हैं। कुछ लोगों को तो अब तक सच्चाई पर यकीन नहीं हो रहा है। जबकि, कुछ लोगों का कहना है कि कुदरत का तो गजब का खेल है भाई।