लाइव टीवी

स्‍मृति ईरानी ने दिखाई अपनी नई प्रतिभा, इंटरनेट यूजर्स बोले- मल्‍टी टैलेंटेड हैं हमारी मंत्री

Smriti Irani delighted her fans with new picture and revealed her hidden talent
Updated Jan 17, 2020 | 22:37 IST

केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने इंस्‍टाग्राम पर अपनी नई तस्‍वीर शेयर की है, जो लोगों के बीच खूब सुर्खियां बटोर रही है। उनके प्रशंसक उन्‍हें बहुमुखी प्रतिभा की धनी बता रहे हैं।

Loading ...
Smriti Irani delighted her fans with new picture and revealed her hidden talentSmriti Irani delighted her fans with new picture and revealed her hidden talent
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
स्‍मृति ईरानी की यह तस्‍वीर खूब वायरल हो रही है

नई दिल्‍ली : केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी सोशल मीडिया पर भी खूब सक्रिय रहती हैं। समय-समय पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वह ऐसे पोस्‍ट डालती हैं, जो खूब सुर्खियां बटोरती हैं। अपने इंस्‍टाग्राम पर उन्‍होंने कई पुरानी तस्‍वीरों के साथ-साथ मजेदार मीम्‍स भी शेयर किए हैं, जो खूब वायरल हुए। अब एक बार फिर उन्‍होंने अपनी एक तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है, जो उनके प्रशंसकों को खूब भा रही है।

इस तस्‍वीर में वह गंभीरतापूर्वक पेंटिंग करती नजर आ रही हैं। इस तस्‍वीर ने जहां उनकी चित्रकारी प्रतिभा को सबके सामने रखा है, वहीं उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्‍हें बहुमुखी प्रतिभा की धनी बताया है, जबकि कई यह जानकर हैरान रह गए कि अभिनय की दुनिया से सियासत तक अपना लोहा मनवाने वाली स्‍मृति पेंटिंग करना भी जानती हैं।

इंटरनेट यूसर्ज ने स्मृति ईरानी की इस तस्‍वीर पर कुछ इस तरह प्रतिक्रिया दी है:

स्‍मृति ईरानी फिलहाल केंद्र में महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं। उन्‍होंने टीवी शो 'क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी' से घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। आज वह राजनीतिक जगत में एक जाना माना नाम हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्‍होंने कांग्रेस के तत्‍कालीन अध्‍यक्ष राहुल गांधी को यूपी की अमेठी सीट से पटखनी दी थी, जबकि यह गांधी परिवार की पारंपरिक सीट मानी जाती थी।