नई दिल्ली : थाईलैंड के पार्लियामेंट में उस वक्त बेहद अजीबोगरीब नजारा बना जब एक सांसद ने चालू बजट सत्र के दौरान अपनी सीट पर बैठे-बैठे पोर्न देखने लगे। वे अपने स्मार्टफोन पर पोर्न तस्वीरें देख रहे थे। जब उन्हें ऐसा करते रंगे हाथ पकड़ लिया गया तो उनका शर्म से और अपराधबोध से लाल हो गया। रुनाथेप अनुवत जो संसद में चल रहे बजट सत्र में मौजूद थे।
लोगों को लग रहा था कि सिर झुका कर आराम से बजट का भाषण गौर से सुन रहे हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही थी। एक रिपोर्टर ने जब उनके स्मार्टफोन को जूम करके दिखाया तो देखने वाले हैरान रह गए। वे अपने स्मार्टफोन पर पोर्न तस्वीरें देख रहे थे। मामला बुधवार की शाम का है। सांसद करीब 10 मिनट तक अपने फोन पर ये तस्वीरें देखते रहे।
पार्लियामेंट के अंदर रिपोर्टिंग करने गैलरी में बैठे रिपोर्टर ने अपने कैमरे में ये नजारा कैद कर लिया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो फुटेज तेजी से वायरल हो गई। कई फुटेज में ऐसा भी देखा जा सकता है कि वे स्मार्टफोन में उन तस्वीरों को अच्छे से देखने के लिए अपना मास्क भी उतार रहे हैं। मेट्रो न्यूज के मुताबिक सांसद को कुछ रिपोर्टर ने कंफ्रंट भी किया जिसके बाद उन्होंने अपनी हरकतें कबूल भी की।
जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे तस्वीरें एक एप के जरिए उनके पास आई थी। और उस लड़की ने उससे मदद के लिए अपील करते हुए कहा था कि वह खतरे में है। उन्होंने कहा कि वे उसकी तस्वीर को इसलिए देख रहे थे ताकि पता लगा सके कि वह खतरे में है। उन्होंने बताया कि वे तस्वीर में उसके आस-पास देखने की कोशिश कर रहे थे कि उसके पास कोई गैंग्स्टर तो नहीं है जो उसे हैरेस करने की कोशिश कर रहा है।
लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि वह उनसे पैसे की मांग कर रही है उन्होंने उसकी तस्वीर डिलीट कर दी। इधर थाईलैंड सरकार ने सांसद से इस पर सफाई मांगी है। हाउस स्पीकर ने कहा कि ये उनका पर्सनल मैटर है और चूंकि किसी दूसरे सांसद ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है तो उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा लेकिन हां उन्हें सफाई देनी पड़ेगी।