ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल कर चुकी बेव सीरीज 'मिर्जापुर' (Mirzapur Webseries) को लोगों ने बहुत पसंद किया और इसे बडे़ चाव से देखा गया, इसे लोगों का खासा प्यार भी मिला। वहीं 'मिर्जापुर' नाम एक शख्स की नौकरी के लिए दिक्कत का कारण बन गया। मिर्जापुर शहर के रहने वाले एक युवक ने मुंबई में एक नौकरी के लिए आवेदन किया तो वहां जब पता चला कि वो मिर्जापुर जिले का रहने वाला है तो उसे नौकरी देने से इंकार कर दिया गया। आहत इस युवक ने ते सीरीज के मेकर्स पर कार्रवाई के लिए शिकायत दर्ज कराई है।
मामला दरअसल ये है कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के निवासी दीपू प्रजापति के साथ कुछ ऐसा हुआ कि अपने जिले मिर्जापुर का नाम लेना उसके लिए एक बड़ी गलती बन गई, दीपू नौकरी के लिए पहुंचे था जहां उनसे जब पूछा गया कि वह किस जिले से हैं?
इस सवाल का जबाव जो होना चाहिए था
दीपू ने बताया कि उन्हें उनके जिले के नाम पर काफी अपमानित किया गया और वहां से निकाल दिया गया।
युवक ने राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री सहित जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर उनके साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में बताया है और उनसे अनुरोध किया है कि वह मिर्जापुर की ऐसी गलत इमेज दिखाने के लिए सीरीज मेकर्स पर कार्रवाई करें।
मिर्जापुर जनपद को गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है और इसी के चलते उन्होंने मिर्ज़ापुर के पुलिस अधीक्षक को भी सीरीज के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।